Kanwar Yatra 2022: पहले दिन 4 लाख कांवड़ियों ने भरा जल, आज होगा शिवभक्तों का फूलों से स्वागत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1258412

Kanwar Yatra 2022: पहले दिन 4 लाख कांवड़ियों ने भरा जल, आज होगा शिवभक्तों का फूलों से स्वागत

Sawan Month: कांवड़ यात्रा के पहले दिन करीब 4 लाख कांवड़ा श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में जलभरा, तो वहीं, कांवड़ यात्रा के दूसरे दिन कांवड़ियों पर हैलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी.

Kanwar Yatra 2022: पहले दिन 4 लाख कांवड़ियों ने भरा जल, आज होगा शिवभक्तों का फूलों से स्वागत

Kanwar Yatra 2022: सावन (Sawan Month) के साथ-साथ कांवड़ यात्रा का भी आगाज हो चुका है. कांवड़ यात्रा के पहले दिन करीब 4 लाख कांवड़ा श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में जलभरा, तो वहीं, कांवड़ा यात्रा के दूसरे दिन कांवड़ियों पर हैलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. जिसको लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि कांवड़ यात्रियों पर शुक्रवार को हैलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी.

उन्होंने बताया कि यात्रियों का सरकार की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके लिए जगह-जगह बड़े होर्डिंग भी लगाए गए हैं. इसी के साथ कांवड़ मेले में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने पूरी तरह से कमान संभाल रखी है और हरकी पैड़ी से लेकर जनपद की सीमाओं तक पुलिस बल को तैनात किया है. जबकि संवेदनशील जगहों पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ेंः Sawan Month 2022: सावन में इन चीजों का खरीदना माना जाता है बेहद शुभ, शिव की रहती है विशेष कृपा

आपको बता दें कि ड्यूटी प्वाइंट का जायजा लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए कहा कि कांवड़ मेले के लिए छह कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स मांगी गई थी. फिलहाल, तीन कंपनी प्राप्त हुई है. इन सभी को महत्वपूर्ण जगहों पर तैनात कर दिया गया है. जैसे ही बाकी फोर्स आएगा, उनको भी तैनात कर दिया जाएगा.

WATCH LIVE TV