Haryana News: शहीद कर्ण सिंह के परिवार के लोग गुजरात से उनका पार्थिव शरीर लेकर रात तक दिल्ली पहुंच जाएंगे. गुरुवार को पैतृक गांव डावला में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Trending Photos
Haryana Jawan Martyr: झज्जर जिले के गांव डावला के कर्ण सिंह गुजरात के पोरबंदर में आई बाढ़ में पीड़ितों को बचाते हुए शहीद हो गए हैं. उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. आज रात को कर्ण सिंह के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जाएगा. गुरुवार को पैतृक गांव डावला में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. गांव में प्याउ के पास कर्ण सिंह के नाम का समाधि स्थल बनाने की तैयारी चल रही है.
2012 में हुए थे भर्ती
चाचा धर्मेंद्र ने बताया कि कर्ण सिंह 2012 में भारतीय नौसेना में कोस्ट गार्ड के पद पर चयनित हुए थे. कर्ण किसी भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जाने से पहले परिवार को सूचना देते थे, लेकिन पोरबंदर में बाढ़ पीड़ितों के रेस्क्यू ऑपरेशन पर जाने के बाद उनकी परिवार से बातचीत नहीं हो पा रही थी.
ये भी पढ़ें: JJP-ASP Candidate List जारी दुष्यंत चौटाला उचाना और दिग्विजय डबवाली से लड़ेंगे चुनाव
भाई को सुनाई गई बुरी खबर
गांव में बनाई जाएगी समाधि
कर्ण सिंह शादीशुदा थे. उनकी एक बेटी और एक बेटा है. ग्राम सरपंच प्रतिनिधि नितेश कुमार ने बताया कि कर्ण सिंह के शहीद होने की सूचना मिली है. गांव में प्याउ के पास कर्ण सिंह के नाम की समाधी बनाई जाएगी.
इनपुट: सुमित कुमार