Haryana: गुजरात में बाढ़ पीड़ितों की जान बचाने के दौरान झज्जर का बेटा कर्ण सिंह शहीद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2415128

Haryana: गुजरात में बाढ़ पीड़ितों की जान बचाने के दौरान झज्जर का बेटा कर्ण सिंह शहीद

Haryana News: शहीद कर्ण सिंह के परिवार के लोग गुजरात से उनका पार्थिव शरीर लेकर रात तक दिल्ली पहुंच जाएंगे. गुरुवार को पैतृक गांव डावला में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Haryana: गुजरात में बाढ़ पीड़ितों की जान बचाने के दौरान झज्जर का बेटा कर्ण सिंह शहीद

Haryana Jawan Martyr: झज्जर जिले के गांव डावला के कर्ण सिंह गुजरात के पोरबंदर में आई बाढ़ में पीड़ितों को बचाते हुए शहीद हो गए हैं. उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. आज रात को कर्ण सिंह के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जाएगा. गुरुवार को पैतृक गांव डावला में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. गांव में प्याउ के पास कर्ण सिंह के नाम का समाधि स्थल बनाने की तैयारी चल रही है. 

2012 में हुए थे भर्ती 

चाचा धर्मेंद्र ने बताया कि कर्ण सिंह 2012 में भारतीय नौसेना में कोस्ट गार्ड के पद पर चयनित हुए थे. कर्ण किसी भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जाने से पहले परिवार को सूचना देते थे, लेकिन पोरबंदर में बाढ़ पीड़ितों के रेस्क्यू ऑपरेशन पर जाने के बाद उनकी परिवार से बातचीत नहीं हो पा रही थी.

ये भी पढ़ें: JJP-ASP Candidate List जारी दुष्यंत चौटाला उचाना और दिग्विजय डबवाली से लड़ेंगे चुनाव

भाई को सुनाई गई बुरी खबर 

 

मंगलवार को उनके भाई को हेलिकाॅप्टर अरब सागर में गिरने के बाद कर्ण सिंह के लापता होने और इसके बाद उनके शहीद होने की सूचना मिली, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिवार को जानकारी दी गई कि बाढ़ पीड़ितों की जान बचाने के दौरान कर्ण सिंह जिस हेलिकॉप्टर में सवार थे, वह अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक घायल को बचाने के लिए वह और दो पायलटों समेत चार लोगों ने हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी थी, लेकिन मौसम ख़राब होने की वजह से  हादसा हो गया. परिवार के लोग कर्ण का पार्थिव शरीर लेने गुजरात पहुंचे हैं. 

 

गांव में बनाई जाएगी समाधि

fallback

 कर्ण सिंह शादीशुदा थे. उनकी एक बेटी और एक बेटा है. ग्राम सरपंच प्रतिनिधि नितेश कुमार ने बताया कि कर्ण सिंह के शहीद होने की सूचना मिली है. गांव में प्याउ के पास कर्ण सिंह के नाम की समाधी बनाई जाएगी. 

इनपुट: सुमित कुमार