Jhajjar News: नर्सों की सरकार को खुली चेतावनी, कहा- मांगें नहीं मानी तो 25 जुलाई को करेंगे हड़ताल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2351102

Jhajjar News: नर्सों की सरकार को खुली चेतावनी, कहा- मांगें नहीं मानी तो 25 जुलाई को करेंगे हड़ताल

Haryana News: हरियाणा के झज्जर में सरकारी अस्पतालों की नर्सों ने काले बिल्ले लगाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. नर्सों का कहना है कि सकार अगर उनकी मांगो को नहीं माना तो 25 जुलाई को करेंगे हड़ताल.

Jhajjar News: नर्सों की सरकार को खुली चेतावनी, कहा- मांगें नहीं मानी तो  25 जुलाई को करेंगे हड़ताल

Jhajjar News: झज्जर के सरकारी अस्पतालों में बुधवार को नर्सों ने काले बिल्ले लगाकर सरकार का विरोध जताया. बता दें कि नर्स लगातार 2 दिन काले बिल्ले लगाकर  काम करेंगी. इसके साथ ही यह 25 जुलाई को 2 घंटे की सांकेतिक हड़ताल भी करेंगी. इतना ही नहीं स्टाफ नर्सों सरकार को चेतावनी भी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं की तो वह बड़ा आंदोलन भी कर सकती हैं. साथ ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकती हैं.

क्यों कर रही नर्स प्रदर्शन
दरअसल, सरकारी अस्पतालों में कार्यरत स्टाफ नर्सें पिछले लंबे समय से अपनी मांगो को लेकर सरकार के सामने प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने उनकी मांगो की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है. अब स्टाफ नर्सों ने अपनी मांगे मनवाने के लिए सरकार से सीधी लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है. स्टाफ नर्स केंद्र सरकार की तर्ज पर 7200 रुपये नर्सिंग अलाउंस देने, स्टाफ नर्सों को ग्रुप C से B में लाने और डीएचएस में नर्सिंग डायरेक्टर की पोस्ट भरने की मांग कर रही हैं, लेकिन सरकार इनकी मांगो की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही. 

ये भी पढ़ें- Delhi: हाईकोर्ट ने फॉरेन करेंसी केस में पवन मुंजाल को दी बड़ी राहत, समन किया रद्द

नर्सों ने दी सरकार को चेतावनी 
वहीं 25 जुलाई को 2 घंटे की सांकेतिक हड़ताल करने का ऐलान भी स्टाफ नर्सों ने कर दिया किया है. उनका साफ तौर पर कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो 25 तारीख को 2 घंटे की सांकेतिक हड़ताल होगी और इसके बाद स्टाफ नर्सें कोई बड़ा आंदोलन भी कर सकती हैं. उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाने की चेतावनी  सरकार को दी है. नर्सों ने अपनी सभी मांगो को लेकर सरकार को खुली चेतावनी दे दी है. 

इनपुट- सुमित कुमार

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।