Jalabhishek Yatra: नूंह में आज तैनात 2000 पुलिसकर्मी, इंटरनेट और बल्क एसएमएस की सेवा भी निलंबित
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2347050

Jalabhishek Yatra: नूंह में आज तैनात 2000 पुलिसकर्मी, इंटरनेट और बल्क एसएमएस की सेवा भी निलंबित

Nuh yatra: सोमवार को नूंह में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा कड़ी पुलिस की सुरक्षा के बीच की जाएगी. इस बीच नूंह तीन कानून व्यवस्था एजेंसियों सीएपीएफ, आरएएफ और आईआरबी के साथ-साथ नूंह पुलिस के करीब 2000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

 

Jalabhishek Yatra: नूंह में आज तैनात 2000 पुलिसकर्मी, इंटरनेट और बल्क एसएमएस की सेवा भी निलंबित

Jalabhishek Yatra: सोमवार को शुरू होने वाली ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के मद्देनजर हरियाणा के नूंह में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पिछले साल इसी यात्रा के दौरान शहर में हुई हिंसा को देखते हुए भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. नूंह के पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप ने सोमवार को एएनआई से बात करते हुए कहा, पुलिस दल तैयार हैं और उचित सुरक्षा व्यवस्था की गई है. ड्रोन के जरिए वीडियो निगरानी बढ़ा दी गई है. घुड़सवार सशस्त्र पुलिस और डॉग स्क्वॉड को भी तैनात किया गया है. 

आज शाम 6 बजे तक नूंह जिल में इंटरनेट सेवा रहेगी निलंबित
राज्य सरकार के आदेश में कहा गया है कि 22 जुलाई शाम 6 बजे तक नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. यह निर्णय विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, मोबाइल फोन और एसएमएस के जरिए गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए लिया गया है. हालांकि, इससे राज्य के वाणिज्यिक या वित्तीय हितों और व्यक्तियों की बुनियादी घरेलू जरूरतों पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ेगा. हरियाणा के सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है.

शांति बनाए रखने के लिए सतर्क पुलिस
जिले नूंह में तनाव, झुंझलाहट, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ सार्वजनिक शांति और सौहार्द को भंग करने की आशंका है. नूंह पुलिस ने CAPF, RAF और IRB के सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है और जिले में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए नई तकनीकों को भी शामिल किया है.
एसपी विजय प्रताप ने बताया कि जिले में शांति बनाए रखने के लिए 23 बड़ी और छोटी सुरक्षा चौकियां बनाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2024: दिल्ली पुलिस ने यातायात व्यवस्था को लेकर जारी की एडवाइजरी

नूंह में करीब 2000 पुलिसकर्मी तैनात 
नूंह एसपी विजय प्रताप ने कहा, हम पूरी तरह से तैयार हैं. तीन कानून व्यवस्था एजेंसियों सीएपीएफ, आरएएफ और आईआरबी के साथ-साथ नूंह पुलिस के करीब 2000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. हमने हर संभव माध्यम और ड्रोन जैसी नई तकनीकों को शामिल किया है और उनके इस्तेमाल से हमने पूरे मार्ग की तलाशी ली है. हम शाम को फ्लैग मार्च भी करेंगे. यहां 23 बड़ी और छोटी सुरक्षा चौकियां हैं. हम सख्ती से वीडियोग्राफी करेंगे और इन सुरक्षा चौकियों की जांच करेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई बाहरी व्यक्ति किसी भी तरह के हथियार के साथ भीड़ में शामिल न हो. ऐसा जिले के शांतिपूर्ण माहौल को बनाए रखने और इस यात्रा को सफल बनाने के लिए किया गया है. इससे पहले रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए प्रशासन और अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं.

सीएम नायब सिंह सैनी ने लोगों से की अपील 
सीएम नायब सिंहसैनी ने नूंह के निवासियों से यात्रा के दौरान सहयोग करने की अपील की ताकि इसे सफल बनाया जा सके. ब्रज मंडल यात्रा के अवसर पर नूंह में इंटरनेट बंद किए जाने पर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, हमने अधिकारियों को सतर्क कर दिया है. मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि यह एक धार्मिक आयोजन है। हम सौहार्दपूर्ण समाज में रहते हैं. जो यात्रा यहां से गुजरती है, वह ब्रज मंडल से संबंधित है, जो भगवान कृष्ण के भक्त हैं. इसे सफल बनाने के लिए यात्रा के दौरान सहयोग होना चाहिए. हमने प्रशासन को इस आयोजन पर पूरी तरह से नजर रखने का निर्देश दिया है. हमने उन्हें किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए सतर्क कर दिया है.