Delhi News: कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, 41 ट्रेनें घंटों लेट, AQI पहुंचा 335
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2607532

Delhi News: कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, 41 ट्रेनें घंटों लेट, AQI पहुंचा 335

Indian Railway News: दिल्ली में कोहरे ने लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है. वहीं कोहरे के ही कारण कई ट्रेने लोट हो गई हैं. कई ट्रेनों के टाइम में भी दबलाव किया गया है.

Delhi News: कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, 41 ट्रेनें घंटों लेट, AQI पहुंचा 335

Indian Railway: रविवार को दिल्ली-NCR में घने कोहरे के कारण कई ट्रेनों के संचालन में बाधा आई, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. नई दिल्ली में सुबह तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और विजिबिलिटी बेहद कम रही. लोगों को कोहरे के कारण कहीं बाहर निकलने में सावधानी बरतनी चाहिए.

इन ट्रेनों में हुआ बदलाव 
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, घने कोहरे के कारण दिल्ली से चलने वाली कुल 47 ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं. इनमें से 41 ट्रेनें 3 घंटे से अधिक देरी से चल रही हैं. केआईआर-एएसआर एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस और महाबोधि एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों की सेवाएं बाधित हुईं. वहीं 6 ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, 21 जनवरी तक कोहरा जारी रहने की संभावना है. ट्रेनों के बारे में पता करके ही स्टेशन पर जाएं. 

ये भी पढ़ें- Ghaziabad में आग का कहर, एक ही परिवार से 3 बच्चों और 1 महिला की दर्दनाक मौत

इतना किया गया AQI दर्ज
22 और 23 जनवरी को हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. सुबह का तापमान 7 से 12 डिग्री सेल्सियस और दिन का तापमान 18 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. कोहरे के साथ ही दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी खराब हो गई है. शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 335 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. हालांकि, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने AQI में सुधार के कारण ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत स्टेज-III प्रतिबंध हटा दिया है. रेलवे यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे ट्रेन के शेड्यूल की जानकारी रेलवे ऐप और स्टेशन घोषणाओं के जरिए लेते रहें. नहीं तो आपको बिना वजह स्टेशन पर जाकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ जाएगा.