India vs WI: भारत वेस्टइंडीज टेस्ट स्क्वाड घोषित, चेतेश्वर पुजारा को नहीं मिली जगह
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1750937

India vs WI: भारत वेस्टइंडीज टेस्ट स्क्वाड घोषित, चेतेश्वर पुजारा को नहीं मिली जगह

India vs WI: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर कर दिया गया है. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली है. उनकी जगह टीम में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया गया है. 

India vs WI: भारत वेस्टइंडीज टेस्ट स्क्वाड घोषित, चेतेश्वर पुजारा को नहीं मिली जगह

India vs WI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम (Team India Squad For ind vs WI) का घोषणा कर दी है. रोहित शर्मा (Rohit sharma) को कप्तान तो वहीं उपकप्तानी अंजिक्य रहाणे निभाएंगे. टेस्ट टीम के लिए कई नए चेहरों को टीम में शामिल किया गया है. यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का हिस्सा बनाया गया है.  

पुजारा को नहीं मिली जगह
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर कर दिया गया है. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली है. उनकी जगह टीम में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया गया है. दोनों वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेल सकते हैं.

तीन खिलाड़ी करेंगे डेब्यू 
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम के स्क्वाड में तीन नए खिलाड़ी को मौका दिया गया है. इसमें यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार शामिल हैं. ऋतुराज गायकवाड़ को पहली बार टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया है. वहीं यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार को वर्ल्ड टेस्ट चैंम्पियनशिप के फाइनल के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया था. हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.

नवदीप सैनी की वापसी 
लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे नवदीप सैनी की टीम में वापसी हुई. उन्होंने अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. जिसके बाद वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे. उनके लिए यह अच्छा मौका सबित हो सकता है.

भारतीय टीम की टेस्ट स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (Vice Captain), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी. अब देखना ये होगा कि इस नई टीम से भारतीय टीम को क्या कुछ फायदा मिलता है.