कल से शुरू होगा Trade Fair, इन 67 Metro Station पर मिलेगी टिकट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1439743

कल से शुरू होगा Trade Fair, इन 67 Metro Station पर मिलेगी टिकट

हर साल बाल दिवस के अवसर पर 14 दिनों तक चलने वाले इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की शुरुआत  14 नवंबर से होती है. इस ट्रेड फेयर के शुरूआती 5 दिन कॉर्पोरेट कंपनियों और बिजनेस हाउस के लिए होते हैं  ट्रेड फेयर की शुरुआत नई दिल्ली के प्रगति मैदान में होने जा रही है

कल से शुरू होगा Trade Fair, इन 67 Metro Station पर मिलेगी टिकट

नई दिल्ली: India International Trade Fair की शुरुआत नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से होने जा रही है. 14 दिनों तक चलने वाले इस ट्रेड फेयर के शुरूआती 5 दिन कॉर्पोरेट कंपनियों और बिजनेस हाउस के लिए तय होते हैं. उसके बाद इस मेले को आम लोगों के लिए खोल दिया जाता है. ट्रेड फेयर का आयोजन हर साल बाल दिवस (Children Day) के अवसर पर किया जाता है.  पहली बार साल 1979 में इस मेले की शुरुआत की गई थी. 

यहां से खरीद सकते हैं टिकट
Delhi के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में आज से शुरू हो रहे International Trade Fair 2022 के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) 67 मेट्रो स्टेशन पर टिकट बिक्री करेगा. इन 67 स्टेशनों पर सुबह 9 बजे से शाम के 4 बजे तक एंट्री टिकट खरीदी जा सकती है. ट्रेड फेयर में आम लोग 19 नवंबर से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक घुम सकते हैं.

Entry Ticket Price

14 से 18 तक Adult एंट्री टिकट 500 रुपये और बच्चों के लिए 150 रुपये.  

19 नवंबर के बाद Adult एंट्री टिकट  80 रुपये और बच्चों के लिए 40 रुपये.

देश के सारे राज्‍य होंगे शामिल
इस बार मेलें में जम्‍मू-कश्मीर समेत देश के सारे  29 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश मेले में शामिल होंगे. 

मेले में इस बार क्या है खास
इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (ITPO) ने कहा कि इस साल  उत्तर प्रदेश और केरल 'फोकस राज्य' हैं. जबकि बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र 'भागीदार राज्य' हैं. इसके साथ ही इसबार विदेशी भागीदारी UAE, UK, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बहरीन, बेलारूस, ईरान, नेपाल, थाईलैंड, तुर्की, सहित 12 देशों से है.

ये भी पढ़ें: Gurugram में होगी डॉगी शेरू और स्वीटी की अनोखी शादी, बारातियों के लिए छपे कार्ड

इन 67 स्टेशनों पर मिलेगी Entry ticket
Red line- शहीद स्थल न्यू बस अड्डा, मोहन नगर, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, सीलमपुर, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी वेस्ट, रिठाला.
Yellow line- समयपुर बादली, जहांगीरपुरी, आज़ादपुर, गुरुतेग बहादुर नगर, विश्वविद्यालय, राजीव चौक, केन्द्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट INA, साकेत, सिकंदरपुर, हुड्डा सिटी सेंटर.
Blue line- नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, सेक्टर 52 नोएडा, नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर 15, अक्षरधाम, इंद्र प्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंभा, आरके आश्रम, करोलबाग, राजेन्द्र प्लेस, शादीपुर, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, उत्तम नगर ईस्ट, द्वारका मोड, द्वारका, वैशाली, आनंद विहार ISBT, कड़कड़डूमा, प्रीत विहार, निर्माण विहार, लक्ष्मी नगर.
Green line- पंजाबी बाग, पीरागढ़ी, ब्रिगेडियर होशियार सिंह.
Violet line- कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, ITO, लाजपत नगर, कालकाजी मंदिर, गोविंद पुरी, बदरपुर बॉर्डर, राजा नाहर सिंह बल्लभगढ़.
पिंक लाइनः- मजलिस पार्क, सरोजनी नगर, मयूर विहार-1, वेलकम, शिव विहार.
Magenta line- जनकपुरी वेस्ट, पालम, मुनीरका, हौज खास, बॉटनिकल गार्डन.
Grey line- डासना बस स्टैंड
Airport line- द्वारका सेक्टर 21.

Delhi-NCR Haryana की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें