Independence Day 2023: रविवार देर रात दिल्ली पुलिस को कश्मीरी गेट पर बम और श्रम शक्ति भवन के पास संदिग्ध बैग मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब श्रम शक्ति भवन के पास मिले संदिग्ध बैग की जांच की तो पता चला कि वो किसी इलेक्ट्रिशियन का बैग है.
Trending Photos
Independence Day 2023: देशभर में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व को लेकर लोगों को बीच उत्साह देखने को मिल रहा है. PM मोदी लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे. स्वतंत्रता दिवस को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए राजधानी दिल्ली सहित देशभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस बीच पुलिस को दिल्ली को बम से दहलाने की खबर मिली, जिसके बाद सभी सुरक्षा एजेंसिंया अलर्ट मोड पर हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Weather Update: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में खलल डालने को तैयार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
बम और लावरिस बैग मिलने की खबर
रविवार देर रात दिल्ली पुलिस को कश्मीरी गेट पर बम और श्रम शक्ति भवन के पास संदिग्ध बैग मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब श्रम शक्ति भवन के पास मिले संदिग्ध बैग की जांच की तो पता चला कि वो किसी इलेक्ट्रिशियन का बैग है जो गलती से वहां गिर गया था. वहीं कश्मीरी गेट पर बम की सूचना के कॉल के बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि कॉल फर्जी था, इलाके में बम जैसी कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. हालांकि दिल्ली पुलिस कॉल आने के बाद से अलर्ट मोड पर है.
An unclaimed bag was found near Shram Shakti Bhawan located in New Delhi area today.
Checking was conducted as a precautionary measure. The bag found contains tools which are used by an electrician: Ajay Kumar, ACP, Parliament Street pic.twitter.com/RlmK1roZmL
— ANI (@ANI) August 13, 2023
सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम
15 अगस्त के पहले राजधानी दिल्ली सहित देशभर में सुरक्षा एजेंसिंया अलर्ट मोड पर हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर रूट डायवर्ट किए गए हैं, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी भी जारी की गई है.