आईसीसी रैंकिंग में भारतीय टीम का दबदबा, टॉप 4 में 3 भारतीय बल्लेबाज शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1973500

आईसीसी रैंकिंग में भारतीय टीम का दबदबा, टॉप 4 में 3 भारतीय बल्लेबाज शामिल

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है. वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने तीन शतक की मदद से 765 रन बनाए.   विराट कोहली के इस शानदार प्रदर्शन का फायदा उन्हें ICC वनडे रैंकिंग में देखने को मिला.

आईसीसी रैंकिंग में भारतीय टीम का दबदबा, टॉप 4 में 3 भारतीय बल्लेबाज शामिल

टॉप 4 में तीन भारतीय शामिल

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है. वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने तीन शतक की मदद से 765 रन बनाए.   विराट कोहली के इस शानदार प्रदर्शन का फायदा उन्हें ICC वनडे रैंकिंग में देखने को मिला.  इस समय ICC वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. बुधवार को जारी हुई ताजा वनडे रैंकिंग में टॉप 4 में भारतीय टीम के तीन बल्लेबाज शामिल हैं. आईसीसी वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल पहले स्थान पर बने हुए हैं.  वहीं विराट कोहली और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को एक-एक पायदान का फायदा हुआ है. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में विराट कोहली चौथे से तीसरे पायदान और रोहित शर्मा पांचवे से चौथे पायदान पर आ गए हैं. वहीं पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम दूसरे पायदान पर बने हुए हैं. वहीं न्यूजीलैंड की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज डेरिल मिशेल को एक स्थान का फायदा हुआ है. वह सातवें पायदान से छठे पायदान पर आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर को एक पायदान का नुकसान हुआ है. वह छठे पायदान से सातवें पायदान पर आ गए हैं.

अगर बात गेंदबाजों की करें तो साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज टॉप पर बने हुए हैं. वहीं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एक पायदान का नुकसान हुआ हैं. मोहम्मद सिराज दूसरे से तीसरे पायदान पर आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को एक पायदान का फायदा हुआ. वह रैंकिंग में तीसरे से दूसरे पायदान पर आ गए हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: सैमसन को एक बार फिर किया गया नजरअंदाज, 8 साल में खेले हैं सिर्फ 37 इंटरनेशनल मैच

बॉलिंग रैंकिंग में टॉप 10 में 4 भारतीय
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तीसरे तो वहीं जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर बने हुए हैं. वहीं भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज सातवें और मोहम्मद शमी 10वे स्थान पर बने हुए हैं.

ऑलराउंडर रैंकिंग में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन टॉप पर बने हुए हैं. वहीं मोहम्मद नवी दूसरे और सिकंदर रजा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. वहीं ऑलराउंडर की इस लिस्ट में जडेजा इस लिस्ट में दसवें स्थान पर बने हुए हैं. वह इस लिस्ट में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं.