आज देशभर में होलिका दहन मनाया जा रहा है. होलिका दहन पूर्णिमा तिथि को सूर्यास्त होने के बाद किया जाता है, जिसे छोटी होली के रूप में मनाया जाता है. बुराई पर अच्छाई की जीत को लेकर आज होलिका दहन होगा जिसमें होलिका दहन की जाएगी और अच्छाई की जीत होगी.
Trending Photos
Holika Dahan 2023 Puja Muhurat: आज देशभर में होलिका दहन मनाया जा रहा है. होलिका दहन पूर्णिमा तिथि को सूर्यास्त होने के बाद किया जाता है, जिसे छोटी होली के रूप में मनाया जाता है. बुराई पर अच्छाई की जीत को लेकर आज होलिका दहन होगा जिसमें होलिका दहन की जाएगी और अच्छाई की जीत होगी. वहीं दहन के अगले दिन ही रंग वाली खेला जाता है. बाकी त्योहारों की तरह ही होलिका दहन का भी शुभ मुहूर्त होता है तो चलिए आपको मुहूर्त बताते हैं.
- दिल्ली के कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर ने होलिका दहन को लेकर शुभ मुहूर्त की दी जानकारी. कालकाजी पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि मंगलवार शाम 6:24 से लेकर रात के 8:51 तक होलिका दहन का शुभ मुहूर्त हैं.
ये भी पढ़ें: Holi पर मिलावटी मिठाई में कितना दूध और कितना पानी, ये वैन लगाएगी पता
- वहीं हरियाणा के यमुनामगर में होली होलिका दहन शाम 6:30 बजे से शुरू होकर 9 बजे तक का समय है. बता दें कि मुहूर्त के अनुसार 6.30 बजे होलिका पूजा की जाएगा वंही पर 7. बजे होलिका दहन किया जाएगा.
- बता दें कि होलिका दहन पर लक्ष्मी पूजा (निशिता काल मुहूर्त) 8 मार्च प्रात: 12.13 से 01.02 तक है.
Input: कुलवंत सिंह