HBSE: 10वीं व 12वीं की परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 लागू, मीडिया कर्मियों पर भी रहेगा प्रतिबंधित
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1585322

HBSE: 10वीं व 12वीं की परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 लागू, मीडिया कर्मियों पर भी रहेगा प्रतिबंधित

परीक्षा के दौरान प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड कंट्रोल रूम के जरिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी. इसी के साथ बाहरी हस्तक्षेप को रोकने के लिए परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले पर्याप्त पुलिस व्यवस्था तैनात की जाए. पढ़ें पूरी जानकारी...

HBSE: 10वीं व 12वीं की परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 लागू, मीडिया कर्मियों पर भी रहेगा प्रतिबंधित

HBSE 10th 12th Exam: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 27 फरवरी, 2023 से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के सुचारू ढंग, निष्पक्ष व नकल रहित करवाने के उदेश्य से राज्यभर में विशेष प्रबंध किए गए हैं. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने जिला उपायुक्तों को प्रशासन को परीक्षा केंद्रों के निकट भीड़भाड़ को रोकने और नकल पर अंकुश लगाने के लिए सभी केंद्रों के आसपास दंड प्रक्रिया संहिता (crpc) की धारा-144 लागू करने के निर्देश दिए. परीक्षा 27 फरवरी से 28 मार्च, तक प्रदेशभर में 1476 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

मुख्य सचिव ने परीक्षाओं के संचालन के दौरान कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों और पुलिस अधिक्षकों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. कौशल ने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा स्कूलों की चारदीवारी और क्लास रूम की खिड़कियों की मरम्मत का कार्य सुनिश्चित करें. साथ ही परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के बैठने के लिए फर्नीचर की पर्याप्त व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए.  

ये भी पढ़ेंः Haryana Budget: महंगी फीस से नाखुश शिक्षक बोले, सरकारी स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर किया जाए मजबूत  

परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट की दुकानें और केंद्रों के अंदर मीडिया का प्रवेश प्रतिबंधित

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर बाहरी हस्तक्षेप को रोकने के लिए परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले पर्याप्त पुलिस व्यवस्था तैनात की जाए. परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेंगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों के अंदर मीडिया का प्रवेश प्रतिबंधित होगा.

नकल व अन्य अनियमितताओं पर अंकुश के लिए उड़न दस्ते नियुक्त

कौशल ने संबंधित अधिकारियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले उम्मीदवारों का प्रवेश सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि नकल और अन्य अनियमितताओं पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए करीब 302 उड़न दस्ते नियुक्त किए गए हैं. बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में कंट्रोल रूम तथा जिला स्तर पर 6 कंट्रोल रूम को स्थापित किया जाएगा. बैठक में बताया गया कि गत वर्ष की भांति विद्यालय शिक्षा बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में नियंत्रण कक्ष तथा जिला स्तर पर 6 नियंत्रण कक्ष स्थापित किये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः HSSC TGT Recruitment 2023: हरियाणा टीजीटी के लिए 7,471 पदों पर रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें लास्ट डेट

उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा के दौरान प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड कंट्रोल रूम के जरिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी. बैठक में स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव, मानव संसाधन विभाग के विशेष सचिव आदित्य दहिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.