Haryana News: सोनीपत में दिखा तेज रफ्तार का कहर, कार और बाइक की टक्कर में दो की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1842749

Haryana News: सोनीपत में दिखा तेज रफ्तार का कहर, कार और बाइक की टक्कर में दो की मौत

सोनीपत में नेशनल हाईवे 44 पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां तेज रफ्तार कर चालक ने नाथुपुर चौक के नजदीक हाइवे पर दो बाइकों को टक्कर मारी और मोकै से फरार हो गया. इस घटना में बाइक सवार युवती मोनिका की मौके पर ही मौत हो गई.

Haryana News: सोनीपत में दिखा तेज रफ्तार का कहर, कार और बाइक की टक्कर में दो की मौत

Haryana News: सोनीपत में नेशनल हाईवे 44 पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां तेज रफ्तार कर चालक ने नाथुपुर चौक के नजदीक हाइवे पर दो बाइकों को टक्कर मारी और मोकै से फरार हो गया. इस घटना में बाइक सवार युवती मोनिका की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी बाइक पर सवार शख्स सचिन की दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है. इसके साथ ही तीसरा शख्स जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. फिलहाल पुलिस ने मृतक मोनिका के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पूरे मामले को लेकर कुंडली थाना पुलिस इन्वेस्टिगेशन कर रही है.

मौके पर ही युवती की मौत
नेशनल हाईवे 44 पर गांव नाथूपुर के नजदीक एक कार चालक तेज रफ्तार से गाड़ी को चला रहा था. इसी दौरान कार चालक ने दो बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया, जहां मौके पर एक बाइक पर सवार युवती मोनिका की दुर्घटना में मौके पर मौत हो गई. वहीं दूसरी बाइक पर सवार सचिन की दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है. इसके साथ ही तीसरा व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक मृतक मोनिका भिवानी जिले के गांव पहाड़ी की रहने वाली थी और सोनीपत के मुरथल में स्थित दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी में एमएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. मोनिका दिल्ली के बुढ़पुर में प्रतियोगी परीक्षा के लिए बनाए गए एग्जाम सेंटर से इंडियन एयर फोर्स की परीक्षा देकर लौट रही थी. मोनिका अपनी पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी, लेकिन सरकारी नौकरी का सपना दुर्घटना में हुई मौत के कारण चूर-चूर हो गया. वहीं, अंकित और मोनिका एक बाइक पर सवार बताए जा रहे हैं. बाइक सवार अंकित का दिल्ली के एक अस्पताल में गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Haryana News: पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, नैतिकता के आधार पर मंत्री संदीप सिंह दें इस्तीफा

परिजनों की दी गई सूचना
अंकित जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहा है. वहीं दूसरा बाइक सवार सचिन सोनीपत के गांव बैयाँपुर कर रहने वाला था, जिसकी दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है और पुलिस से आरोपी कर चालक की तलाश में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी चेक कर रही है. वहीं पूरे मामले को लेकर पुलिस ने मोनिका के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दी गई है.

INPUT- SUNIL KUMAR

Trending news