Haryana Sex Ratio: चरखी दादरी लिंगानुपात में सबसे आगे, जानें किस जिले ने हासिल किया कौन-सा स्थान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2097311

Haryana Sex Ratio: चरखी दादरी लिंगानुपात में सबसे आगे, जानें किस जिले ने हासिल किया कौन-सा स्थान

Haryana Sex Ratio Data: स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाल ही में लिंगानुपात आंकड़ों में चरखी दादरी पहले स्थान पर रहा है. दादरी में लिंगानुपात 1049 दर्ज किया गया. वहीं महेंदगढ़ जिला लिंगानुपात के मामले में सबसे नीचले पायदान पर आते हुए 824 दर्ज किया गया. 

Haryana Sex Ratio: चरखी दादरी लिंगानुपात में सबसे आगे, जानें किस जिले ने हासिल किया कौन-सा स्थान

Charkhi Dadri News: स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाल ही में लिंगानुपात आंकड़ों को जारी किया गया है, जिसमें चरखी दादरी पहले स्थान पर रहा है. दादरी में लिंगानुपात 1049 दर्ज किया गया. वहीं महेंदगढ़ जिला लिंगानुपात के मामले में सबसे नीचले पायदान पर आते हुए 824 दर्ज किया गया. प्रदेशभर में जनवरी महीने में 2,459 बेटों और 2,228 बेटियों ने जन्म लिया. प्रदेश का औसत लिंगानुपात 910 दर्ज किया गया. बता दें कि साल 2017 के दिसंबर महीने के आकंड़ों के मुताबिक चरखी दादरी सबसे नीचे था, जिसनें 7 सालों में पहला स्थान हासिल किया. 

महिला बाल विकास निगम ने लिंगानुपाल में आए सुधार पर खुशी जाहिर की. वहीं सीएमओ ने भविष्य में लगातार लिंगानुपात में सुधार के लिए धरातल पर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही है. 

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनवरी महीने के लिंगानुपात के आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें चरखी दादरी सबसे उपर आने पर जहां स्वास्थय विभाग ने स्वास्थ्य कर्मचारी, आशा वर्कर्स, आगनबाड़ी वर्कर्स की मेहनत का फल बताया. वहीं भविष्य में लिंगानुपात मामले में सबसे उपर रहने के लिए लगातार फील्ड में उतरने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार चरखी दादरी जिला में 1049 का लिंगानुपात है और जनवरी माह में 224 बेटें और 235 बेटियों ने जन्म लिया है. 

ये भी पढ़ें: Chandigarh में लोकतंत्र का चीरहरण हुआ या नहीं पर कुछ तो हुआ है? स्यापे से उठे सवाल

सबसे नीचले स्तर पर महेंद्रगढ़ जिला में लिंगानुपात 824 दर्ज किया, जिसमें 636 बेटें व 524 बेटियों ने जन्म लिया है. महिलाओं ने कहा कि लड़कों की तर्ज पर समाज में लड़कियों को भी सम्मान मिल रहा है. बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान से समाज में जागरूकता आ रही है. महिला बाल विकास निगम अधिकारी गीता सहारण ने लिंगानुपाल में आये सुधार पर खुशी जाहिर की है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जिलावार जनवरी महीने में लिंगानुपात:

जिला- बेटों की संख्या, बेटियों की संख्या, लिंगानुपात
चरखी दादरी- 224 235 1049
सोनीपत- 1096 1064 971
भिवानी- 778 754 969
पंचकूला- 602 578 960
फतेहाबाद- 825 792 960
अंबाला- 806 768 953
रेवाड़ी- 789 748 948
कुरुक्षेत्र- 755 715 947
जींद- 837 791 945
सिरसा- 881 831 943
करनाल- 1141 1058 927
हिसार- 1559 1439 923
नूंह- 2314 2131 931
यमुनानगर- 1116 1027 920
गुरुग्राम- 2149 1971 917
झज्जर- 473 433 915
पलवल- 1230 1121 911
फरीदाबाद- 2361 2137 905
पानीपत- 1307 1107 847
रोहतक- 1314 1089 829
कैथल- 866 715 826
महेंद्रगढ़- 636 524 824

कार्यवाहक सीएमओ डॉ. गौरव भारद्वाज ने बताया कि दादरी जिले में विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में जनवरी महीने के लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ है. लिंगानुपात में चरखी दादरी सबसे आगे होने पर सभी कर्मचारियों की मेहनत का फल है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारी, आशा वर्कर्स, आगनबाड़ी वर्कर्स व लगातार जागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों का जागरूक किया जा रहा है. 

Input: Pushpender Kumar

Trending news