Haryana News: CBSE के खिलाफ स्कूल फेडरेशनों ने खोला मोर्चा, कहा- जबरदस्ती थोपे जा रहे स्कूलों पर नियम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1817672

Haryana News: CBSE के खिलाफ स्कूल फेडरेशनों ने खोला मोर्चा, कहा- जबरदस्ती थोपे जा रहे स्कूलों पर नियम

देश की सबसे बड़ी एग्जाम एजेंसी CBSE के खिलाफ अब स्कूल संगठनों ने मोर्चा खोलने का एलान कर दिया है. हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के स्कूल संगठनों ने मिलकर पत्रकारवार्ता करते हुए साफ कर दिया.

Haryana News: CBSE के खिलाफ स्कूल फेडरेशनों ने खोला मोर्चा, कहा- जबरदस्ती थोपे जा रहे स्कूलों पर नियम

Haryana News: देश की सबसे बड़ी एग्जाम एजेंसी CBSE के खिलाफ अब स्कूल संगठनों ने मोर्चा खोलने का एलान कर दिया है. हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के स्कूल संगठनों ने मिलकर पत्रकारवार्ता करते हुए साफ कर दिया. अगर सीबीएसई ने स्कूल संचालकों पर अपने फैसले थोपने बंद नहीं किए तो एक साथ हजारों स्कूल मिलकर एग्जाम बोर्ड बदल लेंगे. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने साफ कर दिया कि सीबीएसई केवल एग्जाम लेने वाली एजेंसी है और वह बार बार यह स्पष्ट कर चुकी है कि स्कूलों में नियम प्रदेश सरकार के लागू होंगे, फिर भी हर सप्ताह कोई न कोई लेटर निकालकर स्कूल संचालकों को परेशान करने का काम किया जा रहा है. इस अवसर पर सभी एसोसिएशन ने यूपी के स्कूल में छात्रा की मौत को दुखद बताया और साथ ही यूपी सरकार के इस मामले में प्रिंसिपल व टीचर को गिरफ्तार किए जाने पर निंदा की.

हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस (HPSC) के प्रधान एसएस गोसाई व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र, पंजाब से फेडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल एंड एसोसिएशनस ऑफ पंजाब से प्रधान जगजीत सिंह व लीगल कनवीनर संजीव कुमार सैनी और चंडीगढ़ से इंडीपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन (ISA) प्रधान एचएस मामिक, जरनल सेक्रेटरी आरडी सिंह ने संयुक्त रूप से प्रैस क्लब में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. सभी यूनियन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रुप से कहा कि सीबीएसई के नियमों में स्पष्टतौर पर लिखा है कि दो एकड़ में बने स्कूल संचालक 48 सेक्शन बना सकते हैं, लेकिन इस साल सीबीएसई ने नया लेटर निकाल दिया, जिसमें लिख दिया कि यदि कोई स्कूल नया सेक्शन बनाता है तो उसे 75 हजार रुपये जमा करवाने होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड में स्कूलों में सेक्शन कम हुए और यदि अब स्कूल संचालक सेक्शन बढ़ा रहे हैं तो एग्जाम लेने वाली एजेंसी सीबीएसई अब सेक्शन बढ़ाने पर रुपए मांग रही है, जबकि नियमों में स्पष्ट है कि सीबीएसई 48 सेक्शन बनाने तक किसी तरह की फीस लेती है तो वह अवैध वसूली होगी.

उन्होंने बताया कि सीबीएसई द्वारा पांच साल बाद अनुबंध बढ़ाने केवल 50 हजार रुपए लेने का प्रावधान है. साथ ही उन्होंने कहा कि सीबीएसई के नए नियमों के अनुसार बिल्डिंग सेफ्टी के लिए स्कूल संचालकों को अब पीडब्ल्यूडी से सेफ्टी सर्टिफिकेट लेना होगा, जबकि पहले नियम था कि वह सर्टिफिकेट सरकार द्वारा अप्रूवड इंजीनियर भी दे सकता है. वहीं यह सेफ्टी सर्टिफिकेट भी हर साल लेना होगा, लेकिन हरियाणा में जब फायर का सर्टिफिकेट तीन साल में एक बार लेना होता है तो बिल्डिंग सर्टिफिकेट हर साल क्यों, यह एक भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला कदम है.

ये भी पढ़ें: Nuh Violence: मृतक होमगार्ड के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि व दी जाए सरकारी नौकरी- सुशील गुप्ता

 

हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ से आई एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि पहले एक सेक्शन में 40 से 50 तक बच्चों को पढ़ा सकते थे, लेकिन अब सीबीएसई ने आदेश जारी कर दिए कि एक सेक्शन में केवल 40 बच्चे ही पढ़ाए जा सकते हैं. ऐसे में यदि किसी क्लास में 81 बच्चे हो जाए तो स्कूल संचालकों को मजबूर होकर तीन सेक्शन बनाने होंगे, अब सवाल यह है कि एक बच्चे के लिए कैसे सेक्शन बनाया जा सकता है. ऐसे में स्कूल संचालक या तो बच्चे का एडमिशन कैंसिल करेंगे और यदि ऐसा होता है तो बच्चों को उनके मनचाहे स्कूल में एडमिशन नहीं ले पाएंगे. 

वहीं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि सीबीएसई द्वारा टीचर ट्रेनिंग के नाम पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है, जिसके कारण टीचर्स का ध्यान ट्रेनिंग की तरफ ज्यादा हो जाता है और वह क्लास में बच्चों पर पूरा ध्यान नहीं देन पाते. एसोसिएशन ने साफ कर दिया कि यदि सीबीएसई इसी तरह स्कूल संचालकों को परेशानी करती रही तो जल्द ही हम बोर्ड की इन नीतियों के खिलाफ माननीय उच्च न्यालय में याचिका दायर करेंगे और स्कूल संचालक अपना बोर्ड बदलने के लिए मजबूर हो जाएंगे और हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ से एक साथ हजारों स्कूल मिलकर सीबीएसई बोर्ड को छोड़ देंगे.

INPUT: VIJAY RANA