Haryana: हरियाणा के हथीन विधानसभा से नेता हर्ष कुमार ने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताया है. वहीं उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ने यह गलत खबर फैलाई थी कि मैं भाजपा में शामिल हो रहे हैं.
Trending Photos
Palwal News: हथीन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने हाल ही में आयोजित एक प्रेसवार्ता में मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि किसी व्यक्ति विशेष के बारे में भ्रामक खबरें प्रसारित करना न केवल मीडिया जगत का अपमान है. बल्कि जनता के भरोसे के साथ धोखाधड़ी भी है. यह बयान तब आया जब एक सोशल मीडिया चैनल ने हर्ष कुमार के बारे में झूठी खबर फैलाई थी कि वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं. इस खबर का खंडन करते हुए हर्ष कुमार ने स्पष्ट किया कि वे कांग्रेस में हैं और आगामी विधानसभा चुनाव भी कांग्रेस के टिकट से ही लड़ेंगे. उन्होंने इस अफवाह को निराधार बताते हुए कहा कि यह खबर केवल भ्रम फैलाने के उद्देश्य से चलाई गई है.
हर्ष कुमार ने कही ये बात
हर्ष कुमार ने आरोप लगाया कि एक पत्रकार ने राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनके भाजपा में शामिल होने की झूठी खबर फैलाई है. उन्होंने कहा कि इस तरह की अफवाहें फैलाने से मीडिया पर जनता का विश्वास कम होता है. हर्ष कुमार ने जोर देकर कहा कि वे पूरी तरह से चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं और कांग्रेस के समर्थन में काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देकर उन्हें जीताने में मदद की थी.
ये भी पढ़ें- Delhi: अगले चुनाव में केजरीवाल नहीं होंगे सीएम फेस? सिसोदिया ने कर दिया डाउट क्लियर
किए जाएंगे विकास कार्य
चौबीसी की पंचायत के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में हर्ष कुमार ने स्पष्ट किया कि यह पंचायत उनके द्वारा नहीं, बल्कि जनता द्वारा आयोजित की गई थी. इसमें उन्हें सामाजिक रूप से शामिल होने के लिए बुलाया गया था. उन्होंने पंचायत में उपस्थित लोगों से अपील की कि वे आगामी चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करें और अपने रिश्तेदारों को भी कांग्रेस के पक्ष में वोट देने के लिए प्रेरित करें. हर्ष कुमार ने विश्वास जताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और सरकार बनने के बाद क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कार्य किए जाएंगे.
Input- RUSHTAM JAKHAR
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!