कर्जदार किसानों को हरियाणा सरकार ने दी बड़ी सौगात, ब्याज को लेकर किया ये बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1290594

कर्जदार किसानों को हरियाणा सरकार ने दी बड़ी सौगात, ब्याज को लेकर किया ये बड़ा ऐलान

हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि किसानों का जुर्माना ब्याज और अन्य खर्चों को भी माफ किया जाएगा. बैंक के मृत कर्जदारों की कुल संख्या 17,863 है, जिनकी कुल बकाया राशि 445.29 करोड़ रुपये है. इसमें 174.38 करोड़ रुपये की मूल राशि और 241.45 करोड़ रुपये का ब्याज और 29.46 करोड़ रुपये का दंडात्मक ब्याज शामिल है. 

 

कर्जदार किसानों को हरियाणा सरकार ने दी बड़ी सौगात, ब्याज को लेकर किया ये बड़ा ऐलान

विनोद लांबा/चडीगढ़ः हरियाणा सरकार ने सहकारी ऋण उपभोक्ताओं के ऋणी किसानों/सदस्यों के लिए वन टाइम सेटलमेंट (ओ.टी.एस) योजना 2022 की घोषणा की है. सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला कृषि एंव भूमि विकास बैंक (लैंड मोर्टगेज बैंक) के ऋणी सदस्यों के लिए एकमुश्त निपटान योजना 2022 की घोषणा की है. 

इसी के साथ जिला प्राथामिक सहकारी कृषि एंव ग्रामीण विकास बैंक के ऋणी सदस्यों के लिए घोषित योजना में मुख्य रूप से मृत ऋणियों के ऋण खाते में 31 मार्च, 2022 तक अतिदेय ब्याज में शत प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी. इसके लिए मृत ऋणी के उत्तराधिकारी/उत्तराधिकारियों द्वारा ऋण खाते में पूरा मूलधन जमा करवाने पर अतिदेय ब्याज की शत प्रतिशत माफी प्रदान की जाएगी और जुर्माना ब्याज व अन्य खर्च भी माफ किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः प्रेमी के साथ मिलकर बेटे को उतारा मौत के घाट, दूसरे बेटे की मदद से लाश को लगाया ठिकाने

सहकारिता मंत्री ने बताया कि बैंक के कुल मृत ऋण धारकों की संख्या 17863 है जिनकी तरफ 174.38 करोड़ रुपये मूलधन तथा 241.45 करोड़ रुपये ब्याज व 29.46 करोड़ पैनल ब्याज सहित कुल राशि 445.29 करोड़ रुपये बकाया है. इसके अतिरिक्त ओ.टी.एस योजना -2022 के तहत अन्य सभी अतिदेय ऋणियों को भी 50 प्रतिशत ब्याज की छूट दी जाएगी और उनका जुर्माना ब्याज व अन्य खर्च भी माफ किया जाएगा. 

उन्होंने बताया कि यह योजना बैंक के सभी प्रकार के ऋण पर लागू रहेगी. योजना के अनुसार यदि ऋण धारक किन्हीं कारणों से अपने ऋण का भुगतान नहीं कर सका और 31 मार्च, 2022 को बैंक द्वारा डिफाल्टर घोषित कर दिया गया. वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः मनीष सिसोदिया का वो किया ट्वीट, जिसमें लिखा- 'आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मैं एक बड़ा खुलासा करूंगा'

गौरतलब है कि राज्य में कार्यरत 19 जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एंव ग्रामीण विकास बैंकों के कुल 73638 अतिदेय ऋणियों की तरफ कुल 2069.78 करोड़ रुपये अतिदेय है जिसमें मूलधन 844.91 करोड़ रुपये व ब्याज 1111.80 करोड़ रुपये तथा 113.07 करोड़ रुपये जुर्माना ब्याज शामिल है. 

ऐसे डिफॉल्टरों के लिए अपना ऋण अदा करने हेतू सरकार द्वारा पुनः ओ.टी.एस योजना -2022 लागू की गई है. सहकारिता मंत्री ने कहा कि यह योजना सीमित समय के लिए है. इसलिए उपभोक्ता पहले आएं पहले पाएं, की तर्ज पर ओटीएस योजना का लाभ उठाएं.

योजना का लाभ उठाने व विस्तृत जानकारी के लिए जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक व इनकी तहसील स्तर पर स्थापित 70 शाखाओं में सम्पर्क किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी सरकार द्वारा साल 2019 में ब्याज माफी योजना लागू की गई थी जिसके अंतर्गत बैंक द्वारा 605.22 करोड़ रुपये की वसूली की गई थी और इस योजना के तहत 21881 ऋणी सदस्यों की 181.88 करोड़ रुपये की राशि ब्याज के रूप में माफ की गई थी.