Jind News: हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं. उनके अनशन का 55वां दिन है. वहीं उनकी तबीयत खराब होने लगी थी, जिसके बाद वह मेडिकल सुविधा लेने को तौयार हो गए हैं.
Trending Photos
Jind News: पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 55वां दिन है. सरकार और किसानों के लिए राहत की बात यह है कि डल्लेवाल अब मेडिकल सुविधा लेने के लिए तैयार हो गए हैं, हालांकि उनका अनशन जारी रहेगा.
क्या है पूरा मामला ?
डल्लेवाल की तबीयत लगातार बिगड़ रही है. उन्हें कई बार उल्टियां हो चुकी हैं. अब उनकी स्थिति इतनी नाजुक है कि पानी भी शरीर में नहीं ठहर पा रहा. उनका शरीर कमजोर होकर केवल हड्डियों का ढांचा बन गया है. इस स्थिति को देखते हुए किसान नेताओं ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, यह कहते हुए कि उनका स्वस्थ रहना किसानों के लिए बेहद जरूरी है. इसके बाद उन्होंने मेडिकल सहायता लेने की सहमति दी. शनिवार को केंद्र सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल, केंद्रीय कृषि मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी प्रिया रंजन के नेतृत्व में खनौरी बॉर्डर पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने डल्लेवाल से मुलाकात कर 14 फरवरी को चंडीगढ़ में बातचीत का न्योता दिया. सरकार ने आश्वासन दिया है कि किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- अवैध निर्माणों पर बुलडोजर का कहर, ग्रेटर नोएडा में 12 फार्महाउस ध्वस्त
भूख हड़ताल खत्म करने से किया इनकार
हालांकि, डल्लेवाल ने भूख हड़ताल खत्म करने से इनकार कर दिया है. अब वह केवल मेडिकल सहायता लेने को तैयार हुए हैं. इसके साथ ही हरियाणा सीमा पर डल्लेवाल के समर्थन में अनशन कर रहे किसानों का भी अनशन खत्म कराने की योजना बनाई जा रही है. आज खनौरी बॉर्डर पर एक बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें भविष्य की रणनीति पर चर्चा होगी. 5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है, जबकि 12 और 13 फरवरी को बजट सत्र होगा. ऐसे में किसानों और सरकार के बीच चर्चा 14 फरवरी को चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी.
Input- GULSHAN