Sonipat में चुनाव से पहले कार में मिला 50 लाख कैश, प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए ले जाने का दावा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2440056

Sonipat में चुनाव से पहले कार में मिला 50 लाख कैश, प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए ले जाने का दावा

Sonipat News: सोनीपत के गोहाना रोड बाइपास पर लगाए गए नाके पर चेकिंग के दौरान एसएसटी की टीम ने 50 लाख रुपये कैश बरामद किया है. कार चालक ने यह पैसे प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए जींद लेकर जाने का दावा किया है. 

Sonipat में चुनाव से पहले कार में मिला 50 लाख कैश, प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए ले जाने का दावा

Sonipat News: सोनीपत मे स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) व पुलिस टीम ने गोहाना रोड बाइपास पर लगाए गए नाके पर वाहनों की जांच करते हुए क्रेटा गाड़ी से 50 लाख रुपये बरामद किए हैं. इसकी जानकारी आयकर विभाग की टीम को देने के साथ ही नकदी को कब्जे में लेकर ट्रेजरी में जमा करवा दिया गया है. विधानसभा चुनाव से पहले पहली बार इतना कैश पकड़ा गया है, आयकर विभाग इस पूरे मामले की जांच करेगा. 

आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने के लिए प्रशासन की तरफ से जगह-जगह नाके लगाकर 42 एसएसटी टीमों को जांच करने के लिए तैनात किया गया है. यह टीम वाहनों की जांच करते हुए नकदी को अवैध रूप से लाने ले जाने से रोकती है, जिससे कोई भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न कर सके. 

ये भी पढ़ें- Hisar Election 2024: सावित्री जिंदल को समर्थन में सुभाष चंद्रा, लोगों से की वोट देने की अपील

एसएसटी की एक टीम ड्यूटी मजिस्ट्रेट दिलबाग सिंह के मार्गदर्शन व सिटी थाना में नियुक्त एएसआई बिजेंद्र के नेतृत्व में वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान शहर की तरफ से एक क्रेटा गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे टीम ने नाके पर जांच करने के लिए रोक लिया. टीम ने बैग की जांच कराने को कहा तो कार सवार युवक व चालक आनाकानी करने लगे. जिस पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने सुपरवाइजर को अवगत कराया. उसके बाद वीडियोग्राफी कराते हुए जांच की गई. 

बैग के अंदर से 50 लाख रुपये की नकदी मिली. कार सवार ने अपनी पहचान जींद की बक्शी कॉलोनी निवासी सुरेंद्र के रूप में बताई है. जब नकदी से संबंधित पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह राशि वह उत्तर प्रदेश के नोएडा से लेकर आए हैं. यह राशि प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए लेकर जींद जा रहे थे, लेकिन वह नकदी लेकर आने के कोई कागजात नहीं दिखा पाए. मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है, साथ ही टीम ने नकदी को अपने कब्जे में लेते हुए इसे ट्रेजरी में जमा करवाया है.

Input- Jaideep Rathee

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!