Haryana Crime: घरेलू झगड़े के चलते देवर ने उतारा भाभी को मौत के घाट, ऐसे किया पुलिस ने गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1950815

Haryana Crime: घरेलू झगड़े के चलते देवर ने उतारा भाभी को मौत के घाट, ऐसे किया पुलिस ने गिरफ्तार

Haryana Crime: चार दिन पहले झज्जर के गांव दुजाना में गीता नामक की एक महिला की हत्या उसके देवर ने चाकुओं से गोदकर कर दी थी. आरोपी संजीत वारदात को अंजाम देने के बाद ही मौके से फरार हो गया था. 

Haryana Crime: घरेलू झगड़े के चलते देवर ने उतारा भाभी को मौत के घाट, ऐसे किया पुलिस ने गिरफ्तार

Haryana Crime: कुछ दिन पहले गांव दुजाना में अपनी भाभी की चाकूओं से गोदकर हत्या करने वाला फरार आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने आरोपी को सतनाली, जिला महेन्द्रगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी संजीत का झज्जर नागरिक अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया. पुलिस आरोपी को अदालत से रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. थाना दुजाना के इंचार्ज सुनील कुमार ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

सुनील ने जानकारी देते हुए बताया कि चार दिन पहले झज्जर के गांव दुजाना में गीता नामक की एक महिला की हत्या उसके देवर ने चाकुओं से गोदकर कर दी थी. आरोपी संजीत वारदात को अंजाम देने के बाद ही मौके से फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस ने जहां मृतका के शव का झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया था, वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के भी प्रयास तेज कर दिए थे.

ये भी पढ़ें- Gurugram Crime: प्रॉपर्टी के लिए पिता की गोली मारकर हत्या फिर बचने के लिए मां को बनाया मोहरा

पुलिस को सूचना मिली थी कि घटना को अंजाम दिए जाने के बाद आरोपी जिला महेन्द्रगढ़ के सतनाली क्षेत्र में है. उसी लोकेशन के आधार पर आरोपी को वहां से काबू कर लिया गया है. आरोपी का झज्जर नागरिक अस्पताल में मेडिकल परीक्षण पुलिस द्वारा कराया गया है. फिलहाल मामले की गहराई तक जाने के लिए पुलिस आरोपी को अदालत से रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.

(इनपुटः सुमित कुमार)