Karnal News: करनाल में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन, एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का होगा सम्मान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1923272

Karnal News: करनाल में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन, एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का होगा सम्मान

Karnal News: हरियाणा के करनाल में आज राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. 

Karnal News: करनाल में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन, एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का होगा सम्मान

Karnal News: एशियन गेम्स में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को आज CM मनोहर लाल सम्मानित करेंगे, इसके लिए करनाल के कर्ण स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर  भी शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है, इस कार्यक्रम में लगभग 5 हजार लोग शामिल हो सकते हैं. 

हाल ही में चीन के हांगझोऊ में आयोजित एशियाई खेलों में  हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए  33 इवेंट में  44 पदक अपने नाम किए. CM मनोहर लाल आज एशियन गेम्स में मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे, इसके लिए करनाल के कर्ण स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें पदक विजेताओं को नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा. इस आयोजन में पदक विजेताओं के साथ ही खेल जगत की कई बड़ी हस्तियां भा शामिल होंगी. 

ये भी पढ़ें- RapidX Train: 160 KM/H की रफ्तार से चलेगी देश की पहली रैपिड रेल, आज PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

इन खिलाड़ियों ने जीता पदक
चीन के हांगझोऊ में आयोजित 19वें एशियाई खेलों में नीरज चोपड़ा, रिदम सांगवान, शिवा नरवाल, आदर्श सिंह, प्रीति लांबा, प्रवीण हुड्डा, मनु भाकर, पलक गुलिया, सुनील, सरबजोत सिंह, परमिंद्र, अनीश भनवाला, प्रीति पंवार, रमिता जिंदल, शैफाली वर्मा, सीमा आंतिल, नरेंद्र बरवाल, आर्यन पाल, संदीप ठरवाल, प्रवेश, सुनील, सुरजीत, नीतेश सांगवान, किरण, पूजा नरवाल, साक्षी कुमार, दीपक पूनिया, पूजा हथवाला, अक्षिमा, अंतिम पंघाल, सोनम मलिक, मुस्कान मलिक, भजन कौर, रितु, प्रियंका पिलानियां, दीपिका, मोनिका मलिक, निशा वारसी, सीमा पूनिया, अभिषेक, सुमित, नवनीत कौर, नेहा गोयल, सविता पूनिया, उदिता और सोनिका ने पदक जीत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया.  

दूसरे जिले से बुलाई गई फोर्स
करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में 5 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अन्य जिलों से भी पुलिस फोर्स बुलाई गई है. साथ ही IPS नवदीप सिंह सहित कई बड़े प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही वहां मौजूद लोगों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. 

 

Trending news