Bhiwani News: अर्जुन अवार्डी नीतू घणघस का भिवानी में भव्य स्वागत, सरकार से क्लास वन और टू में नौकरी की मांग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2611001

Bhiwani News: अर्जुन अवार्डी नीतू घणघस का भिवानी में भव्य स्वागत, सरकार से क्लास वन और टू में नौकरी की मांग

Haryana News: अर्जुन अवार्डी बॉक्सर नीतू घणघस का भिवानी में बहुत ही जोरो-शोरों से स्वागत किया गया. इतना ही नहीं उनके साथ खिलाड़ियों ने क्लास वन और टू में की मांग को भी उठाया. 

Bhiwani News: अर्जुन अवार्डी नीतू घणघस का भिवानी में भव्य स्वागत, सरकार से क्लास वन और टू में नौकरी की मांग

Bhiwani News: भिवानी में अर्जुन अवार्डी बॉक्सर नीतू घणघस का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. यह स्वागत भिवानी बॉक्सिंग क्लब में हुआ, जहां खिलाड़ियों ने क्लास वन और टू में नौकरी देने की मांग उठाई हैं. साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाओ का नारा जोड़ने की अपील की है. गांव धनाना में 2000 में जन्मी नीतू ने 2012 में बॉक्सिंग की शुरुआत की थी. 10 साल बाद 2022 में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीत हासिल की. इसके साथ ही उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में भी मेडल जीते हैं.  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नीतू को अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा है. 

इस व्यक्ति को किया अवॉर्ड समर्पित 
नीतू के भिवानी बॉक्सिंग क्लब पहुंचने पर कोच जगदीश के साथ उनका स्वागत किया गया है. यहां खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने उन्हें सम्मानित किया. फूलों की माला, नोटों की माला और स्मृति चिह्न देकर नीतू को सराहा गया. नीतू ने अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह अवॉर्ड उन्हें प्रेरित करेगा और आगामी प्रतियोगिताओं की तैयारी में नई ऊर्जा देगा. उन्होंने यह अवॉर्ड अपने माता-पिता और कोच जगदीश को समर्पित किया है. नीतू ने यह भी कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं होतीं और अब वह ओलंपिक मेडल जीतने की तैयारी में जुटी हैं.

ये भी पढ़ें: Haryana News: बेटी ने राष्ट्रपति भवन तक पहुंचाया, भिवानी की नीतू ने अर्जुन अवार्डी बनने के बाद मां को सौंपा पुस्सकार

लोगों से की अपील 
समारोह में हरियाणा के पूर्व स्पोर्ट्स डायरेक्टर रिटायर्ड IAS जगदीप सिंह ने कहा कि नीतू की सफलता दूसरी बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी. उन्होंने हरियाणा सरकार से खिलाड़ियों को क्लास वन और टू में नौकरियां देने की अपील भी की. सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह के बेटे मोहित कुमार और अध्यक्ष कमल प्रधान ने कहा कि नीतू अब भिवानी ही नहीं, बल्कि देशभर की बेटी बन चुकी हैं. उन्होंने कहा कि PM मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारे में अब बेटी खिलाओ का भी नारा जुड़ना चाहिए.