Rewari News: भिवाड़ी से धारूहेड़ा में आने वाले गंदे पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए बनेगी हरियाणा और राजस्थान की संयुक्त टीम- CM मनोहर लाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1802378

Rewari News: भिवाड़ी से धारूहेड़ा में आने वाले गंदे पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए बनेगी हरियाणा और राजस्थान की संयुक्त टीम- CM मनोहर लाल

Rewari News: CM मनोहर लाल ने राजस्थान के भिवाड़ी से हरियाणा के धारूहेड़ा क्षेत्र में आने वाले केमिकल युक्त गंदे पानी के स्थाई समाधान के लिए हरियाणा और राजस्थान के अधिकारियों के साथ चर्चा की, जिसमें दोनों राज्यों की संयुक्त टीम बनाने पर सहमति बनी.  

Rewari News: भिवाड़ी से धारूहेड़ा में आने वाले गंदे पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए बनेगी हरियाणा और राजस्थान की संयुक्त टीम- CM मनोहर लाल

Rewari News: हरियाणा के CM मनोहर लाल ने राजस्थान के भिवाड़ी से हरियाणा के धारूहेड़ा क्षेत्र में आने वाले औद्योगिक इकाइयों के केमिकल युक्त गंदे पानी की समस्या का हल निकालने के लिए आज दोनों राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान केमिकल युक्त गंदे पानी के स्थाई समाधान पर चर्चा की गई, जिसमें दोनों राज्यों द्वारा 24 घंटे के अंदर संयुक्त इंस्पेक्शन टीम बनाए जाने की बात कही गई. ये बैठक धारूहेड़ा के जंगल बबलर पर्यटन केंद्र सभागार में आयोजित की गई. 

मीटिंग में CM मनोहर लाल ने कहा कि भिवाड़ी से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी की वजह से धारूहेड़ा के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस समस्या का स्थाई समाधान आवश्यक है. मीटिंग में इस बात पर सहमति बनी है कि हरियाणा व राजस्थान के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बनेगी. यह एक तरह की तालमेल कमेटी होगी और इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए लगातार कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि पानी के बहाव को चेक करने के लिए तीन संयुक्त फ्लो मीटर लगाए जाएंगे. इसके अलावा पानी की गुणवत्ता चेक करने के लिए और रियल डेटा के लिए तीन ओएमसी लगाए जाएंगे, जो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधीन कार्य करेगा.

ये भी पढ़ें- Haryana News: CM मनोहर लाल ने किया राजस्थान के भिवाड़ी का दौरा, CETP प्लांट सहित रीको के नालों का किया निरीक्षण 

CM मनोहर लाल ने कहा कि अगले माह 31 अगस्त तक राजस्थान के भिवाड़ी में एक क्लोज कंडक्टर बनाया जाएगा, जो इंडस्ट्रियल वेस्ट को सीईटीपी तक ले जाएगा. इसके बाद इस गंदे पानी को ट्रीट कर आगे प्रयोग किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भिवाड़ी और धारूहेड़ा के बीच में पानी का प्राकृतिक फ्लो समस्या नहीं है, बल्कि केमिकल युक्त पानी सबसे बड़ी समस्या है. उन्होंने दोनों प्रदेशों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस समस्या का स्थाई समाधान आवश्यक है. CM ने राजस्थान सरकार के अधिकारियों से कहा कि अगर यह समाधान नहीं होता तो हरियाणा सरकार इसके लिए कठोर विकल्प की तलाश करेगी.

ये भी पढ़ें- Rewari News: राजस्थान से हरियाणा आ रहे दूषित पानी को री-सायकल करेगी गहलोत सरकार, CM की वार्निंग के बाद निकाला टेंडर

मीटिंग में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य, रेवाड़ी के उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, अलवर कलेक्टर, भिवाड़ी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की सीईओ सहित दोनों प्रदेशों के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

Trending news