Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज के कार्यक्रम में सुमन सैनी ने यहां हरियाणवी गीत पर जमकर डांस किया. साथ ही हरियाणवी गीत भी गाए. संगीत के कार्यक्रम के बाद सीएम की पत्नी सुमन सैनी ने झूले का आनंद भी लिया.
Trending Photos
Hariyali Teej 2024: देशभर में तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. हरियाणा में इसका एक अलग ही रंग देखने को मिलता है. इसी कड़ी में करनाल के डीएवी वूमेन कॉलेज में तीज से एक दिन पहले आयोजित एक कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम नायब सैनी की पत्नी सुमन सैनी ने भाग लिया. उनके साथ इस कार्यक्रम में पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता ने भी हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में डांस प्रोग्राम के साथ कई तरह की सांस्कृतिक परंपराओं को भी निभाया गया. यहां पर महिलाओं ने झूला झुलने के साथ हाथों में मेहंदी भी लगाई. सुमन सैनी ने यहां हरियाणवी गीत पर जमकर डांस किया. साथ ही हरियाणवी गीत भी गाए. संगीत के कार्यक्रम के बाद सीएम की पत्नी सुमन सैनी ने झूले का आनंद भी लिया.
Karnal, Haryana: "As per our tradition, the Teej festival is celebrated across Haryana about a week in advance. Today, I visited Karnal and enthusiastically participated in this festival with all my friends, "says CM Nayab Saini's wife, Suman Saini pic.twitter.com/Jhqa0N7ZrT
— IANS (@ians_india) August 6, 2024
तीज के मौके पर सुमन सैनी ने कहा, वैसे तो तीज का पर्व कल यानी बुधवार को है, लेकिन हरियाणा में एक सप्ताह पहले से ही तीज के कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं. इसी पर्व में शामिल होने आज मैं करनाल आई हूं. यहां सभी के साथ मैंने तीज का आनंद लिया. उन्होंने पूरे राज्य की महिलाओं को तीज की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह पर्व भगवान शिव और पार्वती के मिलन का प्रतीक है, मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वह सभी का सुहाग बनाए रखें.
ये भी पढ़ें: Delhi: विदेशी यूनिवर्सिटी की तरह होगा दिल्ली का ये सरकारी स्कूल, लगेगी लिफ्ट और...
हरियाणा के संस्कृति पर सुमन सैनी ने कहा, तीज एक ऐसा पर्व है जो आने वाली पीढ़ियों को हमारे कल्चर के बारे में जागरूक करेगा, जिससे यह परंपरा आगे बढ़ेगी. सबसे खास बात यह है कि इस पर्व में बहनों के मायके से कोथली आती है. ऐसी मान्यता है कि तीज में सास और बहू एक साथ नहीं रहती. जिन महिलाओं की शादी के बाद पहली तीज है, वह अपने मायके में यह पर्व मनाएंगी.
इस अवसर पर पूर्व मेयर रेणु बाला ने कहा कि यह पर्व सुहाग का प्रतीक है. बहनें इसमें प्रकृति का आनंद लेती हैं. यहां सीएम नायब सैनी की पत्नी सुमन सैनी भी हमारे बीच है. वह यहां छात्रों के साथ खुशियां बांट रही हैं. कालेज में पढने वाली लड़कियों ने कहा कि यहां हमें बहुत आनंद आया. यहां हमें अपनी जड़ों से जुड़ने का मौका मिला. तीज का त्योहार कल है, लेकिन पूरे प्रदेश में इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में पकवान तैयार हो रहे हैं, महिलाएं मेहंदी लगवा रही हैं, इतना ही नहीं इस मौके पर महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही हैं.