New Year को बनाना चाहते हैं खास, तो इन संदेशों के माध्यम से करें अपनों को Wish
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1502266

New Year को बनाना चाहते हैं खास, तो इन संदेशों के माध्यम से करें अपनों को Wish

Happy New Year 2023 Wishes: नए साल पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को नए साल की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ प्यार भरे शुभकामना संदेश लेकर आएं हैं.

New Year को बनाना चाहते हैं खास, तो इन संदेशों के माध्यम से करें अपनों को Wish

Happy New Year 2023 Wishes: साल 2022 के खत्म होने में कुछ ही दिन बचें है, उसके बाद नए साल की शुरुआत होगी. नए साल में कुछ लोग परिवार के साथ, तो वहीं कुछ लोग अपने दोस्तों के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट करेंगे. अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को नए साल की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ प्यार भरे शुभकामना संदेश लेकर आएं हैं. आप अपने प्रियजनों को व्हाट्सएप, फेसबुक, इंटाग्राम या अन्य किसी सोशल मीडिया माध्यम के जरिए भेजकर उन्हें नए साल की बधाई दे सकते हैं. 

1. पुराना साल सबसे हो गया दूर, क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर.
बीती यादों सोचकर उदास ना होना तुम, करो खुशियों के साथ इस नये साल को मंजूर.
Happy New Year 2023

2. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारो ने आसमां से सलाम भेजा है.
मुबारक हो आपको 2023 का ये नया साल, हमने दिल से आपको ये पैगाम भेजा है.
Happy New Year 2023

3. आपका हर लम्हा खुशहाल हो, कभी ना आए आपके जीवन में गम की आंधी.
इसी कामना के साथ हम आपको दे रहे हैं नये साल की बधाई.
Happy New Year 2023

4. मिजाज मस्ती का, खुशहाली का हर तरफ साया है. 
सुहाने ख्वाब फिर से नए बुन लो, 
दिलों की ख्वाहिशों को पूरा करने साल नया आया है.
Happy New Year 2023

5. इस नये साल की हर एक शाम करेंगे सिर्फ आप के ही नाम, बनाएंगे मोहब्बत में हम दोनों एक अलग मुकाम.
चाहत की इसी उम्मीद के संग भेजा है आपको नए साल की बधाई का पैगाम.
Happy New Year 2023

6. नया साल एक खाली किताब की तरह है और कलम आपके हाथों में है.
अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस किताब में कितनी सुंदर कहानी लिखते हैं.
Happy New Year 2023

7. इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना, दिल में यादों के चिराग जलाए रखना.
बहुत प्यारा सफर रहा पुराने साल का, नए साल में भी बस ऐसा ही साथ बनाए रखना.
Happy New Year 2023

8. आपके जीवन में हो खुशियों की हो फुहार, हमारी ऐसी दुआएं हैं हजार.
दामन आपका छोटा पड़ जाए,जीवन में मिले आपको सबसे इतना प्यार.
Happy New Year 2023

9. नव-मन, नव-तन, नव-जीवन ले, आओ नूतन वर्ष मनाएं.
नव-पथ, नव-गति, नव-चाह लिए, नव आशा का हर्ष मनाएं.
Happy New Year 2023

10. नई उमंग, नया साल, देने आपको खुशियों की बहार.
जल्द आ रहा है आपके द्वार,नये साल के लिए हो जायें तैयार.
Happy New Year 2023

Trending news