Hair Care: रेडीमेड शैंपू, हेयर मास्क और हेयर ऑइल अगर इनको यूज करने के बाद भी बालों की समस्याओं से परेशान हैं तो इसके लिए हम लेकर आएं हैं घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक हर्ब्स जिससे होगी बालों की देखभाल. जानें डिटेल
Trending Photos
Ayurvedic Hair Care Tips: आजकल दिल्ली में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि सबको हेयर फॉल की शिकायत होने लगी है. हेयर फॉल के साथ बालों का पतले होना, बालों का सफेद होना, बालों में डैंड्रफ होना, जैसी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. इन सब परेशानियों के लिए घरेलू उपाय उपलब्ध हैं, लेकिन इससे बड़ी ये परेशानी है कि इन घरेलू उपायों के लिए समय नहीं है. इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन 7 आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के बारे में बता रहे हैं, जो सदियों से लोगों के अच्छे और घने बालों का राज है
Hair Care के लिए सबसे जरूरी चीजें
बालों की देखभाल के लिए आपको 7 औषधियां के बारे में बताएंगे जो लगभग हर हेयर केयर प्रॉडक्ट में यूज होती हैंऔर आप इनके नाम से वाकिफ भी होंगे.
- आंवला (Amla)
- ऐलोवेरा (Aloe Vera)
- गुड़हल (Hibiscus)
- भृंगराज (False daisy)
- नीम (Neem)
- करी पत्ता (Curry Leaves)
- मेथी दाना (Fenugreek)
ये भी पढ़ें: सर्दी के मौसम में जान लें शरीर पर तेल लगाने का सही तरीका, मिलेंगे ये जबर्दस्त फायदे
इस तरह करें इस्तेमाल
- नारियल तेल सभी चीजों को डालकर उबाल लें और थोड़ी देर तक उसमें ही छोड़ दें.
- तेल ठंडा होने पर इसे किसी कांच के जार में छानकर रख लें.
- सप्ताह में दो बार इस तेल से बालों में मसाज करें. आप रात में भी बालों में इससे मसाज कर सकते हैं या सुबह शैंपू से आधा घंटा पहले भी इसे बालों में लगा सकते हैं.
Aloe Vera का इस तरह बनाएं हेयर मास्क
ऐलोवेरा से बने शैंपू यूज करने के साथ ही इसको हेयर मास्क के रूप में भी बालों में लगाया जा सकता हैं.
-इसके लिए ऐलोवेरा की पत्ती को छीलकर, पीसकर इससे तैयार रस को हेयर मास्क में मिलाकर या फिर डायरेक्ट बालों पर लगाते हैं. ये बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. इससे बालों का झड़ना बंद होगा हैं और ग्रेइंग भी कंट्रोल हो सकती है.