40 लाख की गाड़ी में गमले चुराने आए चोर, G-20 के मेहमानों के लिए मंगाए थे पौधे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1590316

40 लाख की गाड़ी में गमले चुराने आए चोर, G-20 के मेहमानों के लिए मंगाए थे पौधे

प्रशासन की तरफ से शहर भर में अलग-अलग जगह पर आकर्षक तस्वीरें और जगह-जगह सड़कों के किनारे फूल पौधे लगाए गए हैं. इसी दौरान एक शख्स अपनी लाखों रुपये की नहीं गाड़ी में सड़कों के किनारे रखे फूल और पौधों कुछ चोरी करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है.

40 लाख की गाड़ी में गमले चुराने आए चोर, G-20 के मेहमानों के लिए मंगाए थे पौधे

गुरुग्रामः गुरुग्राम में जी-20 की बैठक की तैयारियों को लेकर शहर को सजाने का काम किया जा रहा है. सड़कों के किनारे फूल और पौधे लगाकर मेहमानों के स्वागत की तैयारी की जा रही है. दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं जो 40 लाख रुपये की गाड़ी में इन पौधों की चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं. गुरुग्राम एंबिएंस मॉल स्थित लीला होटल में जी-20 की बैठक का आयोजन किया जा रहा है.

इससे पहले प्रशासन की तरफ से शहर भर में अलग-अलग जगह पर आकर्षक तस्वीरें और जगह-जगह सड़कों के किनारे फूल पौधे लगाए गए हैं. इसी दौरान एक शख्स अपनी लाखों रुपये की नहीं गाड़ी में सड़कों के किनारे रखे फूल और पौधों कुछ चोरी करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है. कैमरे में कैद होने के बाद इस पूरे मामले को लेकर जीएमडी की तरफ से पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गई जहां इस शख्स के खिलाफ फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

(इनपुटः देवेंद्र भारद्वाज)