गार्ड को बंधक बनाकर 30 लाख की चोरी को दिया अंजाम, 6 आरोपी समेत 1 कबाड़ी गिरफ्तार
Advertisement

गार्ड को बंधक बनाकर 30 लाख की चोरी को दिया अंजाम, 6 आरोपी समेत 1 कबाड़ी गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने 30 लाख की चोरी के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही पुलिस ने इनके कब्जे से दो पिकअप गाड़ी और एक टाटा 407 भी बरामद की है.

गार्ड को बंधक बनाकर 30 लाख की चोरी को दिया अंजाम, 6 आरोपी समेत 1 कबाड़ी गिरफ्तार

गुरुग्रामः गुरुग्राम के मानेसर इलाके में कंपनी के सुरक्षा कर्मचारी को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, इस लूट की वारदात को 6 आरोपियों ने उस वक्त अंजाम दिया जब कंपनी के ऑफिस में स्कूटी गार्ड मौजूद था. आरोपियों ने गार्ड को बंधक बनाकर 30 लाख एलुमिनियम कॉपर और लोहे के सामान को चार गाड़ियों में भरकर ले गए.

बता दें क जब इसकी सूचना गुरुग्राम पुलिस को मिली तो गुरुग्राम पुलिस ने मानेसर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सीआईए की टीम ने मात्र 24 घंटे के अंदर ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इनसे 2 पिकअप टाटा 407 बरामद कर ली है. हैरानी की बात तो यह है कि इसमें एक सुरक्षाकर्मी के साथ-साथ एक कबाड़ी का काम करने वाला युवक भी शामिल था.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में फिर सामने आया श्रद्धा जैसा हत्याकांड, 3 दिन फ्रीजर में छुपाकर रखा लड़की का शव

गुरुग्राम पुलिस ने इन आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से कई अहम खुलासे हो सकते हैं. साथ ही पुलिस अब यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इन्होंने केवल इसी वारदात को अंजाम दिया है या इससे पहले भी यह क्या इस तरह की वारदातों में शामिल रहे हैं.

रिपोर्टः देवेंद्र भादद्वाज

Trending news