Gurugram Metro: तीन इंटरचेंज के साथ बनेगा नया मेट्रो रूट, गुरुग्राम मेट्रो का होगा विस्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2366536

Gurugram Metro: तीन इंटरचेंज के साथ बनेगा नया मेट्रो रूट, गुरुग्राम मेट्रो का होगा विस्तार

Palam Vihar to Dwarka: गुरुग्राम में पालम विहार को द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन से जोड़ने की बात चल रही है. इस परियोजना को हरियाणा सरकार ने 2022 में ही मंजूरी दे दी थी.

 

Gurugram Metro: तीन इंटरचेंज के साथ बनेगा नया मेट्रो रूट, गुरुग्राम मेट्रो का होगा विस्तार

Gurugram Metro News: गुरुग्राम के पालम विहार को द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन से जोड़ने के लिए मेट्रो विस्तार परियोजना की तैयारी की जा रही है. वहीं HMRTC हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने इस प्रोजेक्ट को अंतिम रूप देने के लिए कार्य शुरू कर दिया है. साथ ही इस रूट पर आखिरी स्टेशन के जगह की भी चर्चा की जा रही है. 

इतने लागत से बनेगा स्टेशन 
HMRTC के अधिकारियों का कहना है कि पालम विहार को द्वारका सेक्टर-21 से जोड़ने के लिए हरियाणा सरकार ने अक्तूबर 2022 में ही मंजूरी दे दी थी. वहीं इस मेट्रो रूट पर लगभग 1687 करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है. इसमें से 1541 करोड़ रुपये को हरियाणा सरकार देगी और बची हुई राशी केंद्र सरकार देगी. वहीं आखिरी स्टेशन का चुनाव यात्रियों की सुविधा को देखते हुए किया जाएगा.   

HMRTC के अनुसार, आखिरी स्टेशन किसी मेट्रो स्टेशन के पास बनाया जाए इस पर अभी सोचा जा रहा है. जैसे ही जगह फाइनल हो जाएगी तुरंत इस परियोजना के काम रो अंतिम रूप देने का काम शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही इसके मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भी इसे भेजा जाएगा. इस परियाजना को पूरा करने का एक मात्र उद्देश्य लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो यह है, क्योंकि इसके बन जाने से आस-पास के इलाके के लोगों को कहीं भी सफर करने में आसानी होगी. 

ये भी पढ़ें- शनिवार रात बंद रहेगा दिल्ली का ये फ्लाईओवर, जानें वैकल्पिक मार्ग

इतने होंगे इंटरचेंज 

वहीं इस मेट्रो रूट पर गुरुग्राम मेट्रो कॉरिडोर के साथ एक इंटरचेंज भी बनाया जाएगा. इसके साथ ही दूसरा इंटरचेंज एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के IECC स्टेशन के पास और तीसरा इंटरचेंज द्वारका-21 मेट्रो स्टेशन के पर होगा. इस रूट के मेट्रो स्टेशन चौमा गांव, सेक्टर 110-ए, सेक्टर 111, द्वारका सेक्टर-28, IECC और अंत में द्वारका-21 पर किया जाएगा. साथ ही ये मेट्रो पालम विहार में गुरुग्राम मेट्रो परियजना से जुड़ेगा. ऐसा सलिए किया जा रहा है ताकि इस इलाके आस-पास रहने वाले यात्रियों का सफर आसान बो जाए.