Gurugram Accident: गुरुग्राम में एक निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक महिला मजदूर की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसी के साथ ग्रेटर नोएडा में भी गोदाम में काम करते वक्त एक मजदूर की मौत हो गई.
Trending Photos
Gurugram Accident: गुरुग्राम के साउथ सिटी- 1 इलाके में मंगलवार को एक निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि चारों मजदूर एक ही परिवार के सदस्य हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि लाला राम उर्फ लालू, उसकी पत्नी निर्मला उर्फ लाली और परिवार के दो अन्य सदस्य मोनिका और सोनिया सहित ग्यारह मजदूर निर्माण स्थल पर खुदाई के काम में लगे हुए थे, तभी दोपहर करीब तीन बजे मिट्टी का टीला उन पर ढह गया.
पुलिस ने आगे बताया कि एक घंटे के बचाव अभियान के बाद चारों मजदूरों को बाहर निकाला गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां मोनिका को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि अन्य तीन का इलाज चल रहा है और वो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. सेक्टर- 40 पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज वर्मा ने कहा कि हमें अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मामले की जांच कर रहे हैं. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: मनचाहा प्रेमी की चाह में 'Tarot Reader' के पास पहुंची महिला, बनी हवस की शिकार, आरोपी हिमाचल से गिरफ्तार
नोएडा के एक गोदाम में मजदूर की मौत
बता दें कि ग्रेटर नोएडा में के एक गोदाम में काम करते समय रैक गिरने से 28 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना बादलपुर थाना क्षेत्र के अच्छेजा गांव में स्थित गोदाम में सोमवार शाम को हुई. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतक की पहचान ग्रेटर नोएडा के जारचा इलाके के निवासी मनीष सिंह के रूप में हुई है.
अतिरिक्त डीसीपी (मध्य नोएडा) हिरदेश कठेरिया ने कहा कि बीते सोमवार को गोदाम के अंदर रैक गिरने से मनीष की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और वे खतरे से बाहर हैं. पुलिस ने कहा कि मामले में कानूनी कार्यवाही जारी है.
(इनपुटः भाषा)