Gurugram News: रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर खाने के बाद हुई खून की उल्टी, डॉक्टर ने कहा ये तो...
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2141082

Gurugram News: रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर खाने के बाद हुई खून की उल्टी, डॉक्टर ने कहा ये तो...

Gurugram Hindi News: गुरुग्राम के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए परिवार के सदस्यों ने जब माउथ फ्रेशनर खाया तो उनके मुंह से खून की उल्टी होने लगी. डॉक्टर ने बताया कि यह माउथ फ्रेशनर नहीं ड्राई आईस है. जो कि जानलेवा है. डॉक्टर का कहना है कि इसके सेवन से जान भी जा सकती है. 

Gurugram News: रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर खाने के बाद हुई खून की उल्टी, डॉक्टर ने कहा ये तो...

Gurugram Crime News: गुरुग्राम में खाने के बाद एक परिवार के सदस्यों ने जब माउथ फ्रेशनर खाया तो उनके मुंह से खून की उल्टी होने का मामला सामने आया है. मामले की गंभीरता को देख सभी लोग अस्पताल गए और इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में रेस्टोरेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

माउथ फ्रेशनर खाने के बाद हुई खून की उल्टी
गुरूग्राम के सेक्टर 90 में स्थित ला फॉरेस्टा रेस्टोरेंट का यह मामला है. जहां परिवार के सदस्य खाना खाने गए थे. पीड़ित सदस्यों ने शिकायत में जो पुलिस को जानकारी दी है, उसमें साफ तौर पर बताया है कि रेस्टोरेंट में जब वह खाना खाने के बाद उन्होंने माउथ फ्रेशनर मांगा तो उसे खाने के बाद ही उनके मुंह से खून निकलने लगा. खून निकलने के बाद अचानक से उल्टी होने लगी. 

ये भी पढ़ें: AC कोच में चढ़ी महिला को TTE ने चलती ट्रेन से दिया धक्का, टूटी रीड की हड्डी

ड्राई आईस की वजह से हुई उल्टी, जिससे जा सकती है जान
फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस तफ्तीश में जुटी है. वहीं डॉक्टर को माउथ फ्रेशनर दिखाया गया तो डॉक्टर ने बताया कि यह माउथ फ्रेशनर नहीं ड्राई आईस है. जो कि जानलेवा है. डॉक्टर का कहना है कि इसके सेवन से जान भी जा सकती है. 

Input: देवेंद्र भारद्वाज