गुरुग्राम में दंपति से छीना सोने के आभूषणों से भरा बैग, पुराने गहने के बदले नए लेने आए थे मार्केट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1592877

गुरुग्राम में दंपति से छीना सोने के आभूषणों से भरा बैग, पुराने गहने के बदले नए लेने आए थे मार्केट

गुरुग्राम में एक दंपति से बाइक सवार बदमाशों ने सोने के आभूषणों से भरा बैग छीन लिया. पीड़ित दंपति गुरुग्राम की आर्किड पेटल सोसायटी में रहते हैं. वो अपने पुराने गहनों के बदले नए गहने लेने मार्केट गए थे.

गुरुग्राम में दंपति से छीना सोने के आभूषणों से भरा बैग, पुराने गहने के बदले नए लेने आए थे मार्केट

Gurugram Crime: हरियाणा में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं गुरुग्राम में बाइक सवार बदमाशों में कल एक महिला का गहनों से भरा बैग छीन लिया. बैग में 14 तोला सोने के आभूषण और कैश था. दंपति पुराने जेवर के बदले नए जेवर बनवाने के लिए निकले थे. इस दौरान ही चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. दंपति ने बादशाहपुर थाना पुलिस ने स्नैचिंग का केस दर्ज कराया. वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: पुलिस ने सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को दबोचा, सरगना समेत 2 गिरफ्तार

 

जानकारी के अनुसार पीड़ित पवन जैन अपने परिवार के साथ गुरुग्राम की आर्किड पेटल सोसायटी में रहते हैं. बुधवार को वह पत्नी और एक बेटे को लेकर सदर बाजार में अपने पुराने जेवर के बदले नया जेवर बनवाने गए थे. इसके बाद कई ज्वैलर्स पर अपने जेवर दिखाने के बाद नए जेवर देखे, लेकिन कुछ समझ न आने पर वापस लौट गए. वहीं रास्ते में बेटे के कहने पर पिज्जा खाने Pizza Hut चले गए. इसके बाद वो सड़क पर आकर कैब बुक करने लगे. इसी दौरान कुछ बाइक सवार बदमाश आए और बैग छीनकर ले गए. इससे पहले दंपति कुछ समझ पाते वो रफूचक्कर हो गए थे.

पुलिस शिकायत में उन्होंने बताया कि बैग में 140 ग्राम सोने के गहने, जिसमें 4 कड़े, 2 चैन, 2 अंगूठी, 2 नेकलेस और 8200 रुपये कैश के अलावा क्रेडिट कार्ड, मेकअप का कुछ सामान था. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.