Bank Holidays in September 2023: अगस्त के बाद सितंबर महीने में भी है छुट्टियों की भरमार, जानें कुल कितने दिन बंद रहेंगे बैंक
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1843152

Bank Holidays in September 2023: अगस्त के बाद सितंबर महीने में भी है छुट्टियों की भरमार, जानें कुल कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays in September 2023: बैंक सभी की जिंदगी का जरूरी हिस्सा है, पैसों के लेन देन, चेक सहित कई अन्य कामों के लिए बैंक जाना पड़ता है. अगस्त महीने की तरह ही सितंबर महीने में भी त्योहार, जयंती और शनिवार-रविवार मिलाकर कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. 

Bank Holidays in September 2023: अगस्त के बाद सितंबर महीने में भी है छुट्टियों की भरमार, जानें कुल कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays in September 2023: अगस्त महीने के खत्म होने में अब चंद ही दिन बचे हैं, इसके बाद सितंबर महीने की शुरुआत होगी. सितंबर महीने की शुरुआत के पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने बैंक हॉलीडे की लिस्ट जारी कर दी है. सितंबर महीने में भी बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. अगर आप सितंबर महीने में बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम करने की योजना बना रहे हैं तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट  (Bank Holiday in September 2023) जरूर देख लें.  

सितंबर महीने में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक
बैंक सभी की जिंदगी का जरूरी हिस्सा है, पैसों के लेन देन, चेक सहित कई अन्य कामों के लिए बैंक जाना पड़ता है. अगस्त महीने की तरह ही सितंबर महीने में भी त्योहार, जयंती और शनिवार-रविवार मिलाकर कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें कुछ छुट्टियां केवल कुछ राज्यों के लिए ही मान्य होंगी.

सितंबर के महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays in September 2023)

3 सितंबर, 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
6 सितंबर, 2023- कृष्ण जन्माष्टमी के कारण भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पटना में बैंक बंद रहेंगे.
7 सितंबर, 2023- कृष्ण जन्माष्टमी के कारण अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, गांगटोक, तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
9 सितंबर, 2023- दूसरा शनिवार, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
10 सितंबर, 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
17 सितंबर, 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. 
18 सितंबर, 2023- विनायक चतुर्थी, बेंगलुरु और तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे.
19 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी, अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक बंद रहेंगे.
20 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी और नुआखाई के कारण कोच्चि और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेगा.
22 सितंबर, 2023- नारायण गुरु समाधि दिवस की वजह से कोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे.
23 सितंबर, 2023- चौथा शनिवार, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
24 सितंबर, 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
25 सितंबर, 2023- श्रीमंत शंकरदेव की जयंती के कारण गुवाहाटी में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
27 सितंबर, 2023- मिलाद-ए-शरीफ, जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक में बंद रहेंगे.
28 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद के कारण अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची में बैंक बंद रहेंगे.
29 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद-उन-नबी, गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

बैंक बंद होने पर ऐसे कर सकते हैं जरूरी काम
बैंक बंद होने की वजह से आपको जरूरी काम के लिए इंतजार करना पड़ सकता है, ऐसे में आप मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं. कैश निकालने के लिए आप ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

 

 

Trending news