Bank Holiday in December 2023: दिसंबर महीने में 18 छुट्टियां, AIEBA ने हड़ताल का भी किया ऐलान, जानें कुल कितने दिन बंद रहेंगे बैंक
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1976436

Bank Holiday in December 2023: दिसंबर महीने में 18 छुट्टियां, AIEBA ने हड़ताल का भी किया ऐलान, जानें कुल कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday in December 2023: दिसंबर महीने में भी त्योहार, जयंती और शनिवार-रविवार मिलाकर कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे, वहीं AIEBA 4 दिसंबर से लेकर 20 जनवरी तक अलग-अलग तारीखों पर हड़ताल पर जाएंगे, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे. 

Bank Holiday in December 2023: दिसंबर महीने में 18 छुट्टियां, AIEBA ने हड़ताल का भी किया ऐलान, जानें कुल कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday in December 2023: नवंबर महीने के खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बचें हैं, इसके बाद साल के आखिरी महीने क शुरुआत होगी. हर महीने की तरह ही इस बार भी दिसंबर की शुरुआत के पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने बैंक हॉलीडे की लिस्ट जारी कर दी है. शनिवार-रविवार मिलाकर दिसंबर महीने में 18 दिन अधिकारिक छुट्टी रहेगी. वहीं दिसंबर महीने में AIEBA ( All India Bank Employees Association) ने 6 दिनों की हड़ताल का भी ऐलान किया है. दिसंबर महीने में अगर आप भी अपने किसी जरूरी काम के लिए बैंक जाना चाहते हैं तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट और बैंक की हड़ताल की तारीख जरूर देख लें.

18 दिन छुट्टियां, 6 दिन हड़ताल
नवंबर महीने की तरह ही दिसंबर महीने में भी त्योहार, जयंती और शनिवार-रविवार मिलाकर कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें कुछ छुट्टियां केवल कुछ राज्यों के लिए ही मान्य होंगी. वहीं  AIEBA 4 दिसंबर से लेकर 20 जनवरी तक अलग-अलग तारीखों पर हड़ताल पर जाएंगे, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे. 

दिसंबर में छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday in December 2023)

1 दिसंबर 2023- स्टेट इनॉग्रेशन डे, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में बैंक बंद रहेंगे.

3 दिसंबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

4 दिसंबर 2023- सेंट फ्रांसिस जेवियर फेस्टिवल, गोवा में बैंक बंद रहेंगे.

9 दिसंबर 2023- महीने का दूसरा शनिवार, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

10 दिसंबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

12 दिसंबर 2023- पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के कारण मेघालय में बैंकों का अवकाश रहेगा.

13 दिसंबर 2023- लोसुंग/नामसुंग के कारण सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

14 दिसंबर 2023- लोसुंग/नामसुंग के कारण सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

17 दिसंबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

18 दिसंबर 2023- यू सोसो थाम की पुण्य तिथि के कारण मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.

19 दिसंबर 2023- मुक्ति दिवस के कारण गोवा में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

23 दिसंबर 2023- महीने का चौथा शनिवार, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

24 दिसंबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

25 दिसंबर 2023- क्रिसमस के चलते देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी.

26 दिसंबर 2023- क्रिसमस समारोह के कारण मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.

27 दिसंबर 2023- क्रिसमस के कारण नागालैंड में बैंकों की छुट्टी.

30 दिसंबर 2023- यू कियांग नांगबाह की वजह से मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.

31 दिसंबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

बैंकों की हड़ताल 

4 दिसंबर- पीएनबी, एसबीआई और पंजाब एंड सिंध बैंक की हड़ताल

5 दिसंबर- बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया की हड़ताल

6 दिसंबर- केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑ‍फ इंडिया की हड़ताल

7 दिसंबर- इंडियन बैंक और यूको बैंक की हड़ताल

8 दिसंबर- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र की हड़ताल

11 दिसंबर- प्राइवेट बैंकों की हड़ताल हड़ताल

बैंक बंद होने पर ऐसे कर सकते हैं जरूरी काम
बैंक बंद होने की वजह से आपको जरूरी काम के लिए इंतजार करना पड़ सकता है, ऐसे में आप मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं. कैश निकालने के लिए आप ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं.