Gudi Padwa 2023 Date: कब मनाया जाएगा गुड़ी पड़वा? जानें डेट, महत्व और पूजा विधि
Advertisement

Gudi Padwa 2023 Date: कब मनाया जाएगा गुड़ी पड़वा? जानें डेट, महत्व और पूजा विधि

Gudi Padwa 2023 Date: इस साल 22 मार्च को गुड़ी पड़वा मनाया जाएगा, शास्त्रों के अनुसार इसे संसार का पहला दिन माना जाता है, मान्यता है कि इसी दिन ब्रह्मा जी ने इस सृष्टि की रचना की थी. 

Gudi Padwa 2023 Date: कब मनाया जाएगा गुड़ी पड़वा? जानें डेट, महत्व और पूजा विधि

Gudi Padwa 2023 Date: हिंदू धर्म में चैत्र महीने का विशेष महत्व माना जाता है. चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि से नए साल की शुरुआत होती है. देश के कई हिस्सों के लोग इसे नववर्ष के रूप में मनाते हैं. महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा की विशेष धूम देखने को मिलती है, इस साल 22 मार्च को गुड़ी पड़वा मनाया जाएगा. 21 मार्च को चैत्र अमावस्या पर संवत 2079 खत्म होगा और 22 मार्च से संवत् 2080 की शुरुआत होगी. 

गुड़ी पड़वा 2023 डेट (Gudi Padwa 2023 Date)
चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 21 मार्च 2023 को रात 10 बजकर 52 मिनट पर होगी और यह 22 मार्च 2023 रात 08 बजकर 20 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार गुड़ी पड़वा का पर्व 22 मार्च को मनाया जाएगा.

पूजा का शुभ मुहूर्त (Gudi Padwa 2023 Shubh Muhurat)
सुबह 06 बजकर 29 मिनट से 07 बजकर 39 मिनट तक.

गुड़ी पड़वा का महत्व
शास्त्रों के अनुसार गुड़ी पड़वा को संसार का पहला दिन माना जाता है, मान्यता है कि इसी दिन ब्रह्मा जी ने इस सृष्टि की रचना की थी. इस दिन पहली बार धरती पर सूरज का उदय हुआ और मानव सभ्यता की शुरुआत हुई. अन्य मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान राम ने बाली का वध करके राज्य को उसके आतंक से मुक्त कराया था, जिसकी वजह से इस दिन को विजय दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.  

गुड़ी पड़वा पूजा विधि
गुड़ी पड़वा के दिन गुड़ी बनाने की परंपरा है, इस दिन घर के मुख्य द्वार पर एक खंभे में पीतल के पात्र को उल्टा रखकर फिर  इसमें रेशम के लाल, पीले, केसरिया रंग के कपड़े बांधे जाते हैं. इसके बाद गुड़ी को रंग-बिरंगे फूल-मालाओं से सजाया जाता है. इसके साथ ही घर के दरवाजों को आम या अशोक के पत्तों का तोरण बनाकर सजाया जाता है. इस दिन घर के किसी हिस्से में पताका भी लगाई जाती है. इस दिन सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रम्हा की पूजा की जाती है.

गुड़ी पड़वा 2023 बधाई संदेश (Gudi Padwa 2023 Wishes)

1. नए फूल पत्तों की बहार से पेड़ पौधे झूम जाते हैं,
गुड़ी पड़वा पर हम यूं ही हैप्पी न्यू ईयर मनाते हैं.
Happy Gudi Padwa! 

2. गणगौर के आगमन से सजता हैं घर द्वार,
गुड़ी पड़वा के त्योहार से शुरू होता है नया साल.
Happy Gudi Padwa! 

3. सौभाग्य, धन और समृद्धि, की सौगात लाई है,
गुड़ी पड़वा पर खुशियों की बहार आयी है.
Happy Gudi Padwa! 

4. कोयल गाती है सुरीला मल्हार,
रंग बिरंगा सजता प्रकृति का आकार,
हो रही है चैत्र नवरात्रि की शुरुआत.
Happy Gudi Padwa! 

Trending news