सोशल मीडिया से जुड़ी शिकायतों के लिए सरकार ने बनाई कमेटी, जानें कैसे करेगी काम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1549834

सोशल मीडिया से जुड़ी शिकायतों के लिए सरकार ने बनाई कमेटी, जानें कैसे करेगी काम

Grievance Appellate Committees: Meity द्वारा तीन शिकायत अपीलीय कमेटी (GACs) का गठन भी किया है. ये कमेटी सोशल मीडिया और इंटरनेट आधारित प्लेटफॉर्मों के खिलाफ यूजर्स की समस्याओं का समाधान करेंगी. 

सोशल मीडिया से जुड़ी शिकायतों के लिए सरकार ने बनाई कमेटी, जानें कैसे करेगी काम

Grievance Appellate Committees: सोशल मीडिया पर अक्सर यूजर्स को कई विवादित कटेंट देखने को मिलते हैं, जिसकी शिकायत के लिए पिछले साल अक्टूबर के महीने में IT नियमों में कुछ संसोधन किए गए. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ने (Meity) ने तीन शिकायत अपीलीय कमेटी (GACs) का गठन भी किया है. ये कमेटी सोशल मीडिया और इंटरनेट आधारित प्लेटफॉर्मों के खिलाफ यूजर्स की समस्याओं का समाधान करेंगी. 

सरकार द्वारा बनाई गई ये तीनों कमेटी पूरी तरह से डिजिटल हैं और ये महज 30 दिनों के अंदर यूजर्स की सभी समस्याओं का समाधान करेंगी. इन कमेटी द्वारा किए गए सभी फैसले कंपनियों को मानने होंगे. 

कमेटी में हुई इनकी नियुक्तियां

पहली कमेटी

अध्यक्ष- गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर को-ऑर्डिनेशन सेंटर (ICCC) के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) राजेश कुमार
पूर्णकालिक सदस्य- रिटायर्ड इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) ऑफिसर आशुतोष शुक्ला
पूर्णकालिक सदस्य- पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व चीफ जनरल मैनेजर और चीफ इंफॉर्मेशन ऑफिसर सुनील सोनी

दूसरी कमेटी

अध्यक्ष- इंफॉर्मेशन और ब्रॉडकॉस्टिंग मिनिस्ट्री में पॉलिसी और एडिमिनिस्ट्रेशन डिविजन के जॉइंट सेक्रेट्री इनचार्ज विक्रम सहाय
पूर्णकालिक सदस्य- भारतीय नौसेना के पूर्व डायरेक्टर (कार्मिक सेवाएं) कमोडोर सुनील कुमार गुप्ता (रिटायर्ड)
पूर्णकालिक सदस्य- L&T इंफोटेक के पूर्व वाइस-प्रेजिडेंट कवींद्र शर्मा

तीसरी कमेटी

अध्यक्ष- आईटी मिनिस्ट्री की साइंटिस्ट ‘G’ कविता भाटिया
पूर्णकालिक सदस्य- इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (IRTS) के रिटायर्ड ऑफिसर संजय गोयल
पूर्णकालिक सदस्य- IDBI इंटेक के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO कृष्णागिरी रागोथमाराव मुरली मोहन

कमेटी के सदस्यों का कार्यकाल
सरकार द्वारा गठित की गई इन तीनों कमेटी के अध्यक्ष पद पर जिन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, वो पहले से ही सरकारीपद पर कां कर रहे हैं. इसके अलावा जिन सदस्यों की नियुक्ति की गई है उनका कार्यकाल 3 साल का होगा. 

GACs में ऐसे कर सकते हैं अपील
1 मार्च 2023 से सरकार द्वारा बनाए गए पोर्टल https://www.gac.gov.in पर यूजर्स अपनी अपील कर सकेंगे. 

Trending news