Greater Noida News: शनिवार को ग्रटर नोएडा में योगी सरकार का कई अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन जारी रहा. यहां के जूब क्षेत्र पर बने कई फार्म हाउस ध्वस्त कर दिए गए. आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण
Trending Photos
Greater Noida: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में प्रशासन का बुलडोजर ऐक्शन लगातार जारी है. बीते शनिवार को ग्रेटर नोएडा में योगी सरकार का बुलडोजर ऐक्शन जारी रहा. सदर तहसील की टीम ने घरबरा गांव के पास डूब क्षेत्र में बने लगभग 12 अवैध फार्म हाउसों पर बुलडोजर चलाकर गिरा दिया. इस ऐक्शन के दौरान कोई भी विरोध करने नहीं आया.
क्यों गिराए जा रहे मकान
बता दें कि डूब क्षेत्र निर्माण की शिकायत की गई थी, जिसपर एसडीएम सदर चारुल यादव, तहसीलदार डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम वहां पहुंची और लगभग 12 फार्म हाउस को ध्वसत करके गिरा दिया. जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध निर्माण के खिलाफ किया गया है और आगे भी जारी रहेगा. डूब क्षेत्र में निर्माण पर रोक है इसके बावजूद भी लोगों ने यहां पर फार्म हाउस बना रखें हैं. इतना ही नहीं यहां पर कॉलोनाइजर द्वारा कालोनी भी काटी जा रही है. वही एसडीएम ने लोगों से अपील की है कि डूब क्षेत्र में निर्माण कार्य न करवाएं.
ये भी पढ़ें- लोग पैसे लेकर वोट देते हैं, तो यह भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरा है- केजरीवाल
कई इलाकों में जारी है बुलडोजर एक्शन
दिल्ली एनसीआर में बीते कई दिनों से बुलडोजर ऐक्शन अलग-अलग जिलों में लगातार जारी है. प्रशासन यहां अवैध कॉलोनियों, फार्महाउस और अवैध कब्जा कर बनाए गए घरों पर लगातार बुलडोजर चला रही है. कई वर्षों में यहां के अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया है. यहां तक सरकार ने अलग-अलग जिलों में अरबों रुपए की सरकारी जमीनों को कब्जे से मुक्त करवाया है. इतना ही नहीं प्रशासन ने ये भी चेतावनी दी है कि कार्रवाई के बाद दोबारा निर्माण शुरू किया तो पुलिस दोबारा कार्रवाई करेगी. यहां तक की कब्जेदारों पर FIR भी हो सकता है. इसलिए अब इस क्षत्र में किसी भी तरह का कोई निर्माण कार्य न करवाएं.