Good Friday 2023 Wishes: गुड फ्राइडे को बनाएं खास, अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1641620

Good Friday 2023 Wishes: गुड फ्राइडे को बनाएं खास, अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Good Friday 2023 Wishes in Hindi: कैसे कह दूं कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई, मैं जब भी रोया मेरे प्रभु यीशू को खबर हो गई. ऐसे ही चुनिंदा बधाई संदेशों से अपने प्रियजनों को दें गुड फ्राइडे की बधाई. 

Good Friday 2023 Wishes: गुड फ्राइडे को बनाएं खास, अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Good Friday 2023 Wishes in Hindi: ईसाई धर्म के लोगों के लिए गुड फ्राइडे का त्योहार बहुत ही खास होता है. इस दिन लोग चर्च जाकर प्रार्थना करते है. गुड फ्राइडे ईस्टर से पहले पड़ने वाले शुक्रवार को होता है. इस साल गुड फ्राइडे 07 अप्रैल 2023 को है. गुड फ्राइडे को ब्लैक फ्राइडे, ग्रेट फ्राइडे और होली फ्राइडे जैसे नामों से भी जाना जाता है.

क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे?
ईसाई धार्मिक ग्रंथ बाइबल के अनुसार, ज्ञान, प्रेम और मानवता का संदेश देने वाले ईसा मसीह की प्रसिद्धि से भयभीत होकर यहूदियों के कट्टरपंथी धर्मगुरुओं ने उन्हें सूली पर लटका दिया. जिस दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया उस दिन शुक्रवार था, इसलिए इस दिन को उनके बलिदान को याद करते हुए गुड फ्राइडे के रूप में मनाया जाने लगा.

गुड फ्राइडे के दिन ईसाई धर्म को मानने वाले लोग चर्च जाकर प्रार्थना करते हैं और एक-दूसरे को बधाई देते हैं.अगर आप भी इस दिन अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा बधाई संदेश लेकर आए हैं. 

1. जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है,
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है,
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक्त,
दुआ देना, दुआ लेना, गुड फ्राइडे का दिन है.
हैप्पी गुड फ्राईडे 2023

2. प्रभु यीशु के चरणों की धूल है हम,
प्रभु के लिए, प्यारे फूल है हम,
इन्हीं फूलों को बचाया और बगीचे को सजाया,
हमारे पापों को प्रभु ईशु ने है अपनाया,
मनुष्य को ईश्वरता का पाठ है पढ़ाया,
आज पवित्र दिन ये गुड फ्राइडे का है आया.
हैप्पी गुड फ्राईडे 2023

3. जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो,
लेकिन जो भी रिश्ते हैं उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है.
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे.
हैप्पी गुड फ्राईडे 2023

4. जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने लगेगा
उनमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा
उस दिन से हमारी परेशानियां
हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देंगी.
हैप्पी गुड फ्राइडे 2023

5. कैसे कह दूं कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब भी रोया मेरे प्रभु यीशू को खबर हो गई.
गुड फ्राइडे 2023

6. ईश्वर से प्राथर्ना है कि वह आपको सुकून दें,
सदा अपनी कृपा और आशीर्वाद बनाए रखें.
गुड फ्राइडे के पवित्र पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं