गाजियाबादः ज्वेलरी शॉप से लूट की कोशिश नाकाम, शोर मचाने पर भाग खड़े हुए बदमाश
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1581094

गाजियाबादः ज्वेलरी शॉप से लूट की कोशिश नाकाम, शोर मचाने पर भाग खड़े हुए बदमाश

गाजियाबाद में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में किया लूट का प्रयास. ज्वेलर्स के शोर मचाने के बाद सभी बदमाश मौके से हुए फरार. CCTV कैमरे में कैद हुई तस्वीरें. वैसे बता दें कि कानून व्यवस्था पर यह एक सवालिया निशान है.

गाजियाबादः ज्वेलरी शॉप से लूट की कोशिश नाकाम, शोर मचाने पर भाग खड़े हुए बदमाश

नई दिल्लीः गाजियाबाद के मधुबन-बापूधाम थाना क्षेत्र एक ज्वेलर्स के यहां बदमाशों ने लूट का किया प्रयास. मिली जानकारी के अनुसार 4 बदमाशों ने हथियार के साथ ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया. लूट की कोशिश की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ये पूरी वारदात संजयनगर सेक्टर-23 के जागृति विहार इलाके की है.

CCTV के अनुसार, ज्वेलर्स अपने दुकान के बाहर खड़े थे. इस दौरान हथियारों के साथ 4 बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन ज्वेलर्स ने सूझबूझ दिखाते हुए शोर मचाया शुरू कर दिया. शोर मचाने के बाद सभी बदमाश वारदात को अंजाम दिए बिना ही भागद खड़े हुए. घटना के बाद से लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

वारदात के बाद सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.