गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 लागू की गई है. नोएडा में 31 मार्च तक जिले में इन चीजों पर प्रतिबंध लगाया गया है. इस दौरान किसी भी स्थान पर अब पांच से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हैं. जानें क्या रहेगा बंद और क्या रहेगा खुला
Trending Photos
नई दिल्लीः गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 निषेधाज्ञा लागू (Section 144 in Gautam Buddh Nagar) की गई है. नोएडा पुलिस के मुताबिक 31 मार्च तक जिले में यह प्रतिबंध लागू रहेगा. इस दौरान किसी भी स्थान पर अब पांच से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हैं. अपर पुलिस उपायुक्त कानून एवं व्यवस्था कमिश्नरेट गौतम बुध नगर, दिनेश कुमार सिंह की ओर से जारी आदेश जानकारी के मुताबिक गौतमबुद्धनगर में धारा 144 लागू की गई है.
मार्च माह में आने वाले त्योहारों होलिका दहन, होली, शबे बरात, नवरात्र और रामनवमी के पर्व को देखते हुए असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग की जाने की आशंका होने के कारण और कोरोना प्रोटोकाल के दृष्टिगत जिले में धारा-144 के तहत सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 1 मार्च, 2023 से लेकर 31 मार्च, 2023 तक निषेधाज्ञा लागू है. इसका उल्लंघन करने पर आरोपी के खिलाफ धारा- 188 आईपीसी के तहत कार्रवाई की जाएगी.
धारा 144 में इन कार्यों पर रहेगा प्रतिबंध
• इस दौरान किसी भी स्थान पर अब 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते.
• 31 मार्च, 23 तक जुलूस निकालने पर रोक लगाई है.
• पटाखे फोड़ना प्रतिबंधित रहेगा.
• लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक रहेगा.
• जुलूस में संगीत बैंड प्रतिबंधित रहेगा.
• बिना अनुमति के सामाजिक समारोहों पर रोक रहेगी.
• धरना/अनशन पर रोक रहेगी.
• सरकारी दफ्तरों के ऊपर और आसपास के ड्रोन की से शूटिंग पूर्णता प्रतिबंधित रहेगी.
• सोशल मीडिया के माध्यम से गलत सूचना अफवाह नहीं फैलाया जाएंगी, जिससे शांति भंग की आशंका हो
• कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर शराब या मादक द्रव्यों का सेवन नहीं
(इनपुटः बलराम पांडये)