टोक्यो ओलिंपिक के बाद नीरज चोपड़ा ने पहली बार जीता गोल्ड, 86.69 मीटर दूर फेंका भाला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1225076

टोक्यो ओलिंपिक के बाद नीरज चोपड़ा ने पहली बार जीता गोल्ड, 86.69 मीटर दूर फेंका भाला

टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने फिनलैंड में लगातार अपना दूसरा मेडल अपने नाम कर लिया.

टोक्यो ओलिंपिक के बाद नीरज चोपड़ा ने पहली बार जीता गोल्ड, 86.69 मीटर दूर फेंका भाला

नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने फिनलैंड में लगातार अपना दूसरा मेडल अपने नाम कर लिया. शनिवार को कुओर्ताने गेम्स में उन्होंने चार दिन में दूसरी बार ग्रेनाडा के मौजूदा विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स को पछाड़कर भालाफेंक स्पर्धा में सत्र का पहला गोल्ड मेडल हासिल किया.

टोक्यो ओलंपिक के बाद ये पहला इवेंट है जब 24 साल के जेवलिन थ्रोअर को गोल्ड मेडल मिला. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर नीरज की तारीफ की. उन्होंने कहा, नीरज के लिए सोना! उसने फिर से कर दिखाया. क्या अविश्वसनीय चैंपियन है.

 

शनिवार को पानीपत के नीरज चोपड़ा ने रिकॉर्ड 86.69 मीटर दूर भाला फेंका और उनकी बराबरी कोई नहीं कर पाया. इससे पहले फिनलैंड के तुर्कू में पावो नूरमी गेम्स  में नीरज ने 89.30 मीटर दूर फेंककर सिल्वर मेडल जीता था.

त्रिनिदाद एवं टोबैगो के 2012 के ओलंपिक चैंपियन केशोर्न वालकॉट 86.64 मीटर के दूसरे, जबकि एंडरसन  पीटर्स 84.75 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे. 

WATCH LIVE TV 

 

 

Trending news