टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने फिनलैंड में लगातार अपना दूसरा मेडल अपने नाम कर लिया.
Trending Photos
नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने फिनलैंड में लगातार अपना दूसरा मेडल अपने नाम कर लिया. शनिवार को कुओर्ताने गेम्स में उन्होंने चार दिन में दूसरी बार ग्रेनाडा के मौजूदा विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स को पछाड़कर भालाफेंक स्पर्धा में सत्र का पहला गोल्ड मेडल हासिल किया.
टोक्यो ओलंपिक के बाद ये पहला इवेंट है जब 24 साल के जेवलिन थ्रोअर को गोल्ड मेडल मिला. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर नीरज की तारीफ की. उन्होंने कहा, नीरज के लिए सोना! उसने फिर से कर दिखाया. क्या अविश्वसनीय चैंपियन है.
Gold for Neeraj !
He’s done it again, what an incredible champion !
• Best throw of 86.69m in his 1st attempt at the #KuortaneGames2022 @Neeraj_chopra1 clinches the top spot and goes on to win his 1st of the season
BRILLIANT pic.twitter.com/cxyrAsW7x7
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) June 18, 2022
शनिवार को पानीपत के नीरज चोपड़ा ने रिकॉर्ड 86.69 मीटर दूर भाला फेंका और उनकी बराबरी कोई नहीं कर पाया. इससे पहले फिनलैंड के तुर्कू में पावो नूरमी गेम्स में नीरज ने 89.30 मीटर दूर फेंककर सिल्वर मेडल जीता था.
त्रिनिदाद एवं टोबैगो के 2012 के ओलंपिक चैंपियन केशोर्न वालकॉट 86.64 मीटर के दूसरे, जबकि एंडरसन पीटर्स 84.75 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
WATCH LIVE TV