Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर बिगड़ते हालातों के बीच अंबाला पुलिस का बड़ा बयान, जताई इस बात की चिंता
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2121125

Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर बिगड़ते हालातों के बीच अंबाला पुलिस का बड़ा बयान, जताई इस बात की चिंता

Farmers Protest: शंभू बॉर्डर के हालत पर अंबाला पुलिस ने बयान जारी किया है. बयान के अनुसार, पुलिस पर हमला करने के लिए युवाओं को लाठियों, पत्थरों, फेस मास्क और लोहे की ढालों से लैस किया जा रहा है. शंभू बॉर्डर पर भारी पथराव की संभावना है. 

Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर बिगड़ते हालातों के बीच अंबाला पुलिस का बड़ा बयान, जताई इस बात की चिंता

Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा सीमा पर लगभग 14 हजार किसान शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. पुलिस द्वारा किसानों को रोकने के लिए दो बार आंसू गैस के गोले छोड़े जा चुके हैं. हालांकि, इस बार किसान इससे बचने की भी तैयारी करके आए हैं. किसानों के पास स्पेशल मास्क, गीली बोरियां और चश्मे मौजूद हैं, जिनकी मदद से वो आंसू गैस के गोलों से बचने की कोशिश कर रहे हैं. किसानों के प्रदर्शन की वजह से कई जगह जाम के हालात बन गए हैं. इसके साथ ही किसानों के पास  JCB, हाईड्रोलिक क्रेन, बुलेट प्रूफ पोकलेन मशीन भी हैं. इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने फिर से किसानों को बातचीत का न्योता भेजा है. 

वहीं शंभू बॉर्डर के हालत पर अंबाला पुलिस ने बयान जारी किया है. बयान के अनुसार, 'पुलिस पर हमला करने के लिए युवाओं को लाठियों, पत्थरों, फेस मास्क और लोहे की ढालों से लैस किया जा रहा है. शंभू बॉर्डर पर भारी पथराव की संभावना है. अंबाला पुलिस के मुताबिक शंभू बॉर्डर पर 1,200 ट्रैक्टरों के साथ 10 हजार लोगो की भीड़ है, जिसमें पुलिस के बैरिकेड पर हमला करने के लिए संशोधित और मजबूत पोकलेन मशीनों और जेसीबी की भी व्यवस्था की गई है.'

ये भी पढ़ें- Farmers Protest: किसानों के प्रदर्शन से मायूस हुए व्यापारी, हर दिन कम हो रहे ग्राहक

पुलिस द्वारा केएमएम, एसकेएम और एनपी के नेताओं को सलाह दी जाती है कि अंबाला जिले में धारा 144 सीआरपीसी लागू है. ऐसे में भीड़ में शरारती तत्व जो किसान विरोध प्रदर्शन की आड़ में शांति व्यवस्था को बाधित कर सकते हैं और गंभीर कानून व्यवस्था के मुद्दे पैदा कर सकते हैं उन्हें अंबाला में प्रवेश अनुमति नहीं दी जा सकती है. इसलिए उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपनी भीड़ को नियंत्रित रखें और घाघर नदी पुल पर हरियाणा पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स के पास न जाएं.

वहीं शंभू बॉर्डर पर किसानों के धरने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर ने कहा कि पंजाब के हॉस्पिटल अलर्ट पर हैं. सभी तरह के बंदोबस्त किए गए हैं. दवाइयां, एम्बुलेंस बॉर्डर पर उपलब्ध है. आसपास शंभू बॉर्डर के जितने भी हॉस्पिटल है वहां पर सभी जरूरी प्रबंध किए गए हैं. इस दौरान उन्होंने पुलिस से भी शांति बनाकर रखने की अपील की.  डॉ बलबीर ने कहा कि हरियाणा द्वारा रबड़ की गोली और आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं, वह ऐसा ना करें. उसे लोगों के आंखों की रोशनी भी जा सकती है. 

Trending news