Faridabad News: MAC'D और Domino's की फ्रेंचाइजी के नाम पर की लाखों की ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1839486

Faridabad News: MAC'D और Domino's की फ्रेंचाइजी के नाम पर की लाखों की ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद में लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. यहां बर्गर किंग (Burger King), डोमिनोज (Domino's) और मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) की फ्रेंचाइजी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की गई है.

 

Faridabad News: MAC'D और Domino's की फ्रेंचाइजी के नाम पर की लाखों की ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad News: बर्गर किंग (Burger King), डोमिनोज (Domino's) और मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 39 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के 2 आरोपियों को शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है. उपरोक्त जानकारी डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ ने प्रेस वार्ता करते हुए पत्रकारों को दी. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में आरोपियों से 25 मोबाइल और 70 डेबिट कार्ड, एक लैपटॉप और 2 लाख 20 हजार रुपये बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Ambala News: चंद्रयान-3 की लैंडिंग में अंबाला की बहू ने निभाई अहम भूमिका, दी थी पल-पल की अपडेट

 

मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) की फ्रेंचाइजी के नाम ठगे लाखों
पुलिस की हिरासत में दिखाई दे रहे हैं यह दोनों शातिर ठग हैं जो शक्ल से तो भोले नजर आते हैं, लेकिन ठगी के मामले में इनका कोई जवाब नहीं. डीसीपी (DCP) सेंट्रल पूजा वशिष्ठ ने बताया कि बीती 4 अगस्त को फरीदाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर उनसे 39 लाख रुपये की ठगी की गई है और जिन लोगों ने उनसे पैसे लिए हैं, अब उनके फोन भी बंद हो गए हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए आईपीएस (IPS) एड्रेस के आधार पर 21 वर्षीय प्रशांत को गिरफ्तार किया गया, जिसने कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रखी थी.

3 लाख रुपये किए बरामद
डीसीपी ने बताया कि प्रशांत ने ही सभी बड़ी कंपनियों की वेबसाइट इस ढंग से डिजाइन की थी कि कोई भी इन पर शक नहीं कर सकता था. प्रशांत की गिरफ्तारी के बाद पुलिस दूसरे ऊपरी आरोपी तक पहुंची और उनके अड्डे पर जब तलाशी ली गई तो वहां से पुलिस को वहां से 25 मोबाइल और 70 डेबिट कार्ड, एक लैपटॉप और 2 लाख 20 हजार रुपये बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में जांच जारी है ताकि पूरी चैन तक पहुंचा जा सके.

Input: Amit Chaudhary