Exit Poll 2023: अनिल विज ने इस मामले में राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- "न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी"
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1987656

Exit Poll 2023: अनिल विज ने इस मामले में राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- "न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी"

Exit Poll 2023: आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली के सीएम अरविंद्र केजरीवाल अगर गिरफ्तार हुए तो लोगों से राय ली जाएगी कि केजरीवाल इस्तीफा दें या नहीं? इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल कहते थे कि जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार के केस हैं उन्हें पकड़कर अंदर डालना चाहिए.

Exit Poll 2023: अनिल विज ने इस मामले में राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- "न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी"

Anil Vij On Exit Poll: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल के नतीजे आने पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी की बढ़त दिखाई जा रही है और हमें लगता है कि भाजपा ही जीत दर्ज करेगी." अनिल  विज आज अंबाला में अपने आवास पर पत्रकारों की ओर से पांच राज्यों के चुनावों को लेकर पूछे प्रश्न का उत्तर रहे थे. गौरतलब है कि रविवार को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने हैं. इसको लेकर समाचार चैनलों पर एग्जिट पोल के नतीजे दिखाने शुरू हो गए हैं.

अरविंद केजरीवाल पर ये कहा
आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली के सीएम अरविंद्र केजरीवाल अगर गिरफ्तार हुए तो लोगों से राय ली जाएगी कि केजरीवाल इस्तीफा दें या नहीं? इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल कहते थे कि जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार के केस हैं उन्हें पकड़कर अंदर डालना चाहिए. तो अब अपने बारे में अलग नियम क्यों. एक देश एक रूल सबके लिए एक समान होने चाहिए. गौरतलब है कि आबकारी मामले में अरविंद केजरीवाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान कि देश से नफरत मिटाना व मोदी को हटाना उनका मकसद है उसके ब्यान पर पर जोरदार पलटवार करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस के पास मोदी विरोध के अलावा कोई एजेंडा नहीं है. यह देश को विकसित कैसे करेंगे. देश में विभिन्न समस्याओं का समाधान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पास है. मोदी ही विकास कर रहे हैं. उनका लक्ष्य साल 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाना है, जबकि 70 साल तक कांग्रेस का राज रहा, तब इन्होंने क्या किया और एक बार भी नहीं सोचा. हमारे से बाद जो देश आजाद हुए वह विकसित देश बन गए. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सोचा है और इस पर काम प्रारंभ किया है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में मोबाइल प्लांट का उद्घाटन, भ्रष्टाचार पर अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस को घेरा

राहुल गांधी को ये कहा
वहीं, राहुल गांधी के बयान कि अगर वो सत्ता में आते हैं तो स्वास्थ्य बीमा योजना पूरे देश में लागू करेंगे पर गृह मंत्री ने कहा कि "न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी" यह सभी को पता है. उधर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार का ईवेंट मैनेजमेंट सरकार कहने वाले ब्यान पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा हर मामले में आखिरी छोर तक व्यक्ति को लाभ पहुंचाया जा रहा है और हर चीज ऑनलाइन है. अब हुड्डा साहब को क्या नजर नहीं आ रहा, यह उन्हें नहीं मालूम.

Trending news