Eid Moon Sighting: आप भी चांद का बेसब्री से कर रहे हैं इंतजार तो दिल्ली-NCR और हरियाणा में आज इतने बजे होगा दीदार
Advertisement

Eid Moon Sighting: आप भी चांद का बेसब्री से कर रहे हैं इंतजार तो दिल्ली-NCR और हरियाणा में आज इतने बजे होगा दीदार

Eid Moon Sighting Delhi: इस बार ईद-अल-फितर का त्योहार 11 अप्रैल को मनाए जाने की उम्मीद है. अब यह चांद दिखने पर निर्भर होगा. ईद-अल-फितर के साथ रमजान का पाक महीना भी खत्म हो जाता है. लेकिन, भारत में आज रात कितने बजे चांद का दीदार होगा. इसकी क्या टाइमिंग रहने वाली है. देखें पूरा अपडेट...

Eid Moon Sighting: आप भी चांद का बेसब्री से कर रहे हैं इंतजार तो दिल्ली-NCR और हरियाणा में आज इतने बजे होगा दीदार

Eid Moon Sighting Haryana: आज रमजान का आखिरी दिन है. 30 रोजें रखने के बाद लोग बेसब्री से ईद-अल-फितर के चांद का दीदार का इंतजार करते हैं. ज्यादातर ईद का चांद रमजान रे 30वें रोजें के दिन दिखाई देते है. मगर कई बार 29वें रोजें के दिन ईद का चांद दिख जाता है. क्योंकि, ईद-अल-फितर का त्योहार देशभर में किस दिन मनाया जाएगा यह पूरी तरह से चांद पर ही निर्भर करता है.

इस बार ईद-अल-फितर का त्योहार 11 अप्रैल को मनाए जाने की उम्मीद है. अब यह चांद दिखने पर निर्भर होगा. ईद-अल-फितर के साथ रमजान का पाक महीना भी खत्म हो जाता है. लेकिन, भारत में आज रात कितने बजे चांद का दीदार होगा. इसकी क्या टाइमिंग रहने वाली है. देखें पूरा अपडेट...

ये भी पढ़ेंः Chaitra Navratri 2024: देशभर में चैत्र नवरात्रि का उत्सव, दिल्ली- NCR के इन मंदिरों में दूसरे दिन दिखीं भक्तों की लंबी लाइन, देखें तस्वीरें

भारत में कब मनाई जाएगी चांद रात?

भारत में ईद का त्योहार किस दिन मनाया जाएगा यह पूरी तरह से चांद पर निर्भर करता है. इस्लाम के सबसे पवित्र तीर्थ सऊदी अरब ने बीते सोमवार को ऐलान किया था कि ईद-अल-फितर का पाक पर्व बुधवार यानी 10 अप्रैल को मनाया जाएगा और इसके साथ ही रोजे भी टूटेगे, लेकिन 9 अप्रैल को चांद का दीदार नहीं हुआ. अगर कल चांद का दीदार हो जाता तो आज देशभर में ईद का त्योहार मनाया जाता. मगर इस्लाम धर्म के लोगों को उम्मीद है कि आज शाम को ईद के चांद का दीदार हो जाएगा और 11 अप्रैल यानी की कल ईद का त्योहार देशभर में मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Chaitra Navratri 2024: दूसरे दिन भी लगी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़, सुबह की आरती के दर्शन के लिए पहुंचे लोग

चांद रात, कितने बचे होगा चांद का दीदार

इस्लाम धर्म में ईद का त्योहार चांद देखकर ही मनाया जाता, जिस लोग चांद रात के नाम से बुलाते हैं. चांद रात का इस्तेमाल दक्षिण एशियाई संस्कृतियों में होता है. इसी के साथ चांद रात मुबारक शब्द का इस्तेमाल भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में, ईद-उल-फितर या ईद अल-अधा के त्योहार से पहले की रात के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

ऐसे भारत में ईद का चांद और आज चांद रात आज हो सकती है. दिल्ली में चांद दिखने का समय 7 बजकर 32 मिनट का है, जबकि नोएडा में 6 बजकर 32 मिनट पर चांद दिखने की संभावना है. इसके बाद देशभर में मीठी ईद का त्योहार मनाया जाएगा. इस इस्लाम धर्म के लिए ईद की नमाज अदा करके एक दूसरे को गले लगाकार ईद की मुबारकबाद देते हैं.

Trending news