Education News: सरकार की नई शिक्षा नीति! कंधों से उतरेगा बस्ते का बोझ, हफ्ते में 5 दिन लगेगी क्लास, समय में भी हुआ बड़ा बदलाव
Advertisement

Education News: सरकार की नई शिक्षा नीति! कंधों से उतरेगा बस्ते का बोझ, हफ्ते में 5 दिन लगेगी क्लास, समय में भी हुआ बड़ा बदलाव

Education News: नई शिक्षा नीति के तहत सरकार स्कूलों में बड़े बदलाव करने की तैयारी में है. जल्द ही स्कूल का शूड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा. इस प्लान के मुताबिक, स्कूलों में एक हफ्ते पढ़ाई होगी और सोमवार से शुक्रवार तक 5 से 5.5 घंटे के बीच कक्षाएं होंगी. इतना ही नहीं महीने में हर दूसरे शनिवार कक्षाएं संचालित की जाएगी और दो शनिवार को अवकाश रहेगा.

Education News: सरकार की नई शिक्षा नीति! कंधों से उतरेगा बस्ते का बोझ, हफ्ते में 5 दिन लगेगी क्लास, समय में भी हुआ बड़ा बदलाव

Education News: नई शिक्षा नीति के तहत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सरकारी स्कूलों में बड़े बदलाव करने की तैयारी में है. इतना ही नहीं योगी सरकार जल्द ही स्कूल का शूड्यूल भी जारी करने जा रही है. सरकार के इस प्लान के मुताबिक, यूपी के सभी स्कूलों में एक हफ्ते में कुल 29 घंटे पढ़ाई होगी और सोमवार से शुक्रवार तक 5 से 5.5 घंटे के बीच कक्षाएं होंगी. इतना ही नहीं महीने में हर दूसरे शनिवार कक्षाएं संचालित की जाएगी और दो शनिवार को अवकाश रहेगा.

योगी सरकार ने जारी किए निर्देश

तो वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए शिक्षा विभाग को नई नियमों की तैयारी करने के भी आदेश जारी कर दिए हैं, जिसमें प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाई के लिए नई समय सीमा निर्धारित की जाएगी. इस नई नियमों के तहत कक्षाओं के लिए समय सीमा भी तय की गई है, जिसमें कक्षाओं की अवधि 35 मिनट होगी और गणित,  हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान जैसे मुश्किल विषयों के लिए 40 से 50 मिनट का समय तय किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Delhi News: सोमवार से खुलेंगे दिल्ली के सभी स्कूल, GRAP-4 की पाबंदियां हटने के बाद सरकार का फैसला

नई शिक्षा नीति की नई पॉलिसी

आपको बता दें कि नई शिक्षा नीति के तहत साल में अलग-अलग दिनों में कुल 10 दिनों तक छात्रों को बिना स्कूल बैग के स्कूल आने की छूट दी जाएगी, जिसकी वजह से छात्रों के कंधों से बस्ते का बोझ कम हो सकेगा. इस नियत के तहत छात्रों को स्कूल में अधिक समय खेलने,  रिक्रिएशन करने और अपनी रुचि के अनुसार किसी और काम में रुचि लेने का मौका देगी.

यह नई नीति बच्चों के विकास के लिए बेहद जरूरी है, इसके तहत बच्चों की सामाजिक और आध्यात्मिक विकास में तेजी के साथ सुधार देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं इस नई नीति से कवायद लगाई जा रही है कि बच्चों की तादाद स्कूलों में बढ़े, जिससे राज्य का साक्षरता दर बेहतर हो.

Trending news