Delhi News: हरियाणा के कारोबारी के ठिकानों से ED ने जब्त किया लाखों का कैश, करोड़ों की ज्वैलरी और 5 लग्जरी कार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2156978

Delhi News: हरियाणा के कारोबारी के ठिकानों से ED ने जब्त किया लाखों का कैश, करोड़ों की ज्वैलरी और 5 लग्जरी कार

Delhi Crime News: ED ने  हरियाणा के रियल एस्टेट और शराब कारोबारी अमित कत्याल के ठिकानों पर छापेमार की और 31.94 लाख कैश, 2.41 करोड़ की ज्वैलरी और पांच लग्जरी कार जब्त की. 

Delhi News: हरियाणा के कारोबारी के ठिकानों से ED ने जब्त किया लाखों का कैश, करोड़ों की ज्वैलरी और 5 लग्जरी कार

Delhi News: ED ने लैंड फॉर जॉब मामले में गिरफ्तार हरियाणा के रियल एस्टेट और शराब कारोबारी अमित कत्याल के ठिकानों पर छापेमार की. जिसमें ईडी ने 31.94 लाख रुपये कैश, 2.41 करोड़ की ज्वैलरी और पांच लग्जरी कार जब्त की है.

31.94 लाख कैश, 2.41 करोड़ की ज्वैलरी और 5 लग्ज़री कारें जब्त
प्रवर्तन निदेशालय ने आपत्तिजनक साक्ष्य, 2.41 करोड़ रुपये के ज्वैलरी और सिक्के, 31.94 लाख रुपये की नकदी, बेंटले और मर्सिडीज जैसे ब्रांडों की पांच लक्जरी कारें और एसयूवी, डिजिटल डिवाइस और लंदन, सेंट किट्स में विदेशी बैंक खातों से संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं. 

 छापेमारी में मिलें कई जरूरी कागजात
बता दें कि ईडी को छापेमारी में कई कागजात मिले, जिसमें लंदन, श्रीलंका,  सेंट किट्स एंड नेविस में बैंक अकाउंट का पता चला, जहां आरोपी पर बायर्स के पैसे को ठिकाने लगाने का अशंका जताई जा रही है. ईडी की मानें तो अमित कात्याल के बेटे कृष्ण कात्याल ने सेंट किट्स एंड नेविल की नागिरकता ली थी. जिसमें साजिशन नागरिकता लेकर प्लानिंग कर घर खरीदने की देखने वाले खरीददारों का पैसा वगां भेजकर फ्रॉज किया. 

ये भी पढ़ें: Delhi Petrol-Diesel Price: देशभर में पेट्रोल-डीजल हुआ 2 रुपये सस्ता, जानें नए रेट

प्लॉट खरीदारों के पैसे हड़पने के मामले में ईडी ने की छापेमारी
अमित कात्याल, क्रिश रियलटेक प्राइवेट लिमिटेड और ब्रह्मा सिटी के मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के तहत 12 मार्च को गुरुग्राम, दिल्ली और सोनीपत (हरियाणा) में विभिन्न स्थानों पर की गई छापेमारी के दौरान नेविस और श्रीलंका में छापेमारी की गई. प्राइवेट लिमिटेड घर खरीदारों और प्लॉट खरीदारों के पैसे हड़पने के मामले में ईडी ने छापेमारी की. 

Trending news