Dwarka Delhi MCD Chunav Winner 2022: द्वारका विधानसभा में AAP का जलवा, सभी वार्डों पर दर्ज की जीत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1468684

Dwarka Delhi MCD Chunav Winner 2022: द्वारका विधानसभा में AAP का जलवा, सभी वार्डों पर दर्ज की जीत

Dwarka Delhi MCD Chunav Result 2022: 2017 के नगर निगम चुनाव में इस विधानसभा सीट के सभी वार्डों में बीजेपी ने जीत का स्वाद चखा था. हालांकि साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां आम आदमी पार्टी से विनय मिश्रा ने विधायकी पाई थी. देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी अपने वार्ड बचा पाती है या फिर यहां AAP खेल कर सकेगी.

डाबड़ी, सागरपुर और मंगलापुरी में जनता किसे चुनेगी?

नई दिल्ली: Dwarka Delhi MCD Chunav  2022 दिल्ली में MCD के चुनावों को लेकर काउंटिंग जारी है. AAP ने MCD चुनाव में जीत हासिल की है. आप ने 134 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं द्वारका विधानसभा में AAP ने तीनों वार्डों पर जीत हासिल की है. 

द्वारका विधानसभा इस सीट से आम आदमी पार्टी के विनय मिश्रा विधायक हैं. यहां डाबड़ी- 117 वार्ड से आप की तिलोत्मा चौधरी की जीत हुई है. सागरपुर- 118 वार्ड से आप के सिम्मी यादव की जीत हुई है. वहीं मंगलापुरी- 119 वार्ड से आप के नरेंद्र सिरसा ने जीत हासिल की है.

द्वारका विधानसभा सीट में तीन वार्ड आते हैं. ये वार्ड डाबड़ी- 117 (स) सागरपुर- 118 (म) मंगलापुरी- 119 (स) हैं. 2017 के निगम चुनाव में यहां बीजेपी के उम्मीदवार तीन के तीनों वार्ड पर अपना कब्जा जमाने में कामयाब हुए थे. आज दिल्ली नगर निगम चुनाव की काउटिंग भी शुरू हो चुकी है और थोड़ी ही देर में रूझान आने शुरू भी हो जाएंगे. बता दें कि 2007 के बाद से दिल्ली नगर निगम में BJP का दबदबा रहा है, वहीं एग्जिट पोल के हिसाब से AAP की जीत होने का अनुमान लगाया जा रहा है. 

द्वारका की जनसंख्या की बात की जाए तो 26878 SC आबादी के साथ द्वारका की कुल आबादी 213857 है. AAP के विनय मिश्रा साल 2020 के विधान सभा चुनावों में यहां से विधायक चुने गए थे. 

डाबरी, सागरपुर और मंगलापुरी वार्ड से ये हैं प्रत्याशी, द्वारका विधानसभा सीट (Dwarka Delhi MCD Election 2022 Result)

पार्टी/वार्ड  डाबड़ी- 117 (स)  सागरपुर- 118 (म)  मंगलापुरी- 119 (स)
AAP  तिलोत्मा चौधरी  सिम्मी यादव  नरेंद्र सिरसा
BJP  विनय चौहान  पूनम जिंदल  विजयवीर सोलंकी
Congress  समीर तिवारी  गीता राजपूत  जोगेंद्र किशोर
BSP  सुनील कुमार  -  प्रदीप कुमार
Independent  1.पवन कुमार (NCP)

 2.सुरेश शाह (IND)
 साक्षी राजपूत

 कुंवर आनंद सिंह (NCP)

 सुरेश कुमार (IND)

डाबरी- 117 ( Dabri Ward result)
आबादी- 66907, एससी- 8083
वर्तमान पार्षद- रेखा चौहान, बीजेपी (साल 2017 में जीत)

सागरपुर- 118 ( Sagarpur Ward result ) 
आबादी- 78790, एससी- 8447
साल 2017 में जीतें- [सागरपुर ईस्ट- पूनम जिंदल, बीजेपी, सागरपुर वेस्ट- मुकेश सुर्यन, बीजेपी]

मंगलापुरी- 119 (Manglapuri Ward result)
आबादी- 68160, एससी- 10348
वर्तमान पार्षद- कृषण कुमार गोदारा, बीजेपी (साल 2017 में जीत)

दिल्ली निगम चुनाव के लिए तमाम पार्टियां अपने-अपने पत्ते खोल चुकी हैं. भारतीय जनता पार्टी लगातार आम आदमी पार्टी को शासन-प्रशासन के मुद्दे पर तो वहीं आम आदमी पार्टी भाजपा को दिल्ली में कूड़े के मुद्दे पर घेरा है. साथ ही आम आदमी पार्टी भाजपा पर निगम में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर तो 4 तारीख को हो थमेगा, लेकिन किसको मिलेगा जनता का साथ इसका पता तो 7 दिसम्बर को ही चलेगा. 

दिल्ली MCD Election की और खबरों के लिए यहां Tap करें
अपने वार्ड के उम्मीदवारों का नाम जानने के लिए यहां Tap करें

Trending news