Drone On PM House: पीएम आवास के ऊपर दिखा ड्रोन. SPG की सूचना के बावजूद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन को खोजना शुरू किया.
Trending Photos
Drone On PM House: सोमवार तड़के सुबह प्रधानमंत्री आवास पर ड्रोन उड़ने की सूचना से हड़कंप मच गया. ड्रोन उड़ने की सूचना मिलने के बाद SPG ने इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तलाशी लेने लगे. PM हाउस पर नो फ्लाइंग जोन होने के बाद भी ड्रोन दिखा था.
सोमवार सुबह मिली जानकारी
सोमवार सुबह PM हाउस के ऊपर ड्रोन उड़ने की कॉल पुलिस को मिली. इसके बाद सुबह 5 बजे SPG की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो ड्रोन नहीं दिखा, नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन देखने के बाद एसपीजी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस जानकारी के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की.
किसका था ड्रोन
उधर ड्रोन की सूचना मिलने के बाद से लगातार पुलिस इस बात की जानकारी में जुटी है कि आखिर नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन कैसे आया. इसके साथ ही पुलिस टीम इस बात की जानकारी ले रही है कि इस ड्रोन का मालिक कौन है.
पुलिस का बयान आया सामने
इस मामले में पुलिस का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि एनडीडी नियंत्रण कक्ष में पीएम आवास के पास ड्रोन मिलने की जानकारी मिली थी. इसके बाद इलाके में खोजबीन की गई, लेकिन ड्रोन नहीं मिला. इसके साथ ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल से भी जानकारी ली गई, लेकिन उन्हें भी इस मामले में कोई उड़ने वाली चीज नहीं मिली.
नो फ्लाइंग जोन क्षेत्र
भारत के प्रधानमंत्री का आवास दिल्ली के लुटियंस जोन के लोक कल्याण मार्ग पर स्थित 7 नंबर बंगला में है. प्रधानमंत्री के आवास का आधिकारिक नाम पंचवटी है. यह इलाका नो फ्लाइंग जोन में आता है. इस लिहाज से यहां ड्रोन कैसे आया यह काफी सोचने वाला मामला है. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है.