Doctor's Day : उपराज्यपाल ने दी अस्पतालों के 128 अस्थायी पदों को स्थायी में बदलने की मंजूरी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1240523

Doctor's Day : उपराज्यपाल ने दी अस्पतालों के 128 अस्थायी पदों को स्थायी में बदलने की मंजूरी

उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने सरकारी विभागों में कर्मचारियों की एडहॉक नियुक्ति स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने खाली पदों को जल्द से जल्द अपग्रेड करने और भरने के निर्देश दिए. 

File Photo

तरुण कुमार/ नई दिल्ली : उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने आज चिकित्सक दिवस पर डॉक्टरों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के लिए सच्चा सम्मान उनके लिए सर्वोत्तम सेवा शर्तें, अनुकूल कार्य वातावरण और पेशेवर सुरक्षा प्रदान करना होगा. डॉक्टरों पर बहुमूल्य जीवन बचाने के साथ-साथ राष्ट्र के स्वास्थ्य को सशक्त करने की भी जिम्मेदारी है.

उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने पदभार संभाला है. तब से दिल्ली सरकार द्वारा संचालित विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सा सेवाओं में काफी समय से लंबित कर्मियों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं. राष्ट्रीय राजधानी के सार्वजनिक स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में व्यापक एडहॉक सिस्टम को समाप्त करने की दिशा में उन्होंने त्वरित निर्णय लिए हैं.

ये भी पढ़ें : सिंगल यूज प्लास्टिक बैन से AMUL, मदर डेयरी और DABUR पर क्या पड़ेगा असर?

द्वारका स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल के लिए कुछ दिन पहले विभिन्न श्रेणियों के 918 पदों को मंजूरी देने के बाद उपराज्यपाल ने 128 अस्थायी पदों को स्थायी में बदलने की मंजूरी दे दी. इनमें से कई पद ऐसे भी हैं जो कि 2011 और 2012 से रिक्त पड़े हैं और उन्हें यदाकदा अस्थायी आधार पर संचालित किया जाता रहा है.

उपराज्यपाल के इस निर्णय से डॉ. बीआर अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज में 76, गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 40, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में 9 और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में 3 पदों पर चिकित्साकर्मियों की स्थायी नियुक्ति हो सकेगी. जिन पदों को स्थायी किया गया है, उनमें सहायक प्रोफेसर - हड्डी रोग, रेडियोलॉजी में वरिष्ठ रेजिडेंट, सर्जन, डेंटल सर्जन, जूनियर रेजिडेंट, स्टाफ नर्स, क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर और रेडियोग्राफर आदि शामिल हैं.

लंबित रिक्तियों को भरने के निर्देश 

उपराज्यपाल ने अधिकारियों को वर्षों से लंबित सभी रिक्तियों को जल्द से जल्द अपग्रेड करने और भरने के साथ-साथ उनको स्वीकृत कराए जाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर इससे बड़े पैमाने पर लोगों को बेहतर सेवाएं प्राप्त होंगी, वहीं दूसरी ओर सेवा शर्तो में सुधार से चिकित्सा पेशेवर प्रोत्साहित होंगे और उनका मनोबल बढ़ेगा। यह ऐसे लोग हैं जो कि कठिन समय में भी लोगों की सेवा करने में सबसे आगे रहते हैं.

WATCH LIVE TV

 

Trending news