कल ऑफिस जाने के लिए समय से पहले निकले नहीं तो हो जाएंगे लेट, इस Metro Line पर 1 घंटे नहीं चलेगी रेल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1451388

कल ऑफिस जाने के लिए समय से पहले निकले नहीं तो हो जाएंगे लेट, इस Metro Line पर 1 घंटे नहीं चलेगी रेल

Delhi Metro Advisory: अपने कामकाज पर आने-जाने के लिए रोजाना दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) परिवहन का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. मंगलवार यानी 22 नवंबर को काम या ऑफिस जाने वाले लोग कल थोड़ा समय से पहले घर से निकलें वरना वे लेट हो सकते हैं.

कल ऑफिस जाने के लिए समय से पहले निकले नहीं तो हो जाएंगे लेट, इस Metro Line पर 1 घंटे नहीं चलेगी रेल

नई दिल्ली: Delhi Metro Advisory: अपने कामकाज पर आने-जाने के लिए रोजाना दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) परिवहन का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. मंगलवार यानी 22 नवंबर को काम या ऑफिस जाने वाले लोग कल थोड़ा समय से पहले घर से निकलें वरना वे लेट हो सकते हैं. दरअसल दिल्ली मेट्रो मंगलवार को अपने क्वॉलिटी ऑपरेशन और स्पीड को इंप्रूव करने के लिए मेंटिनेंस वर्क करने जा रही है. इसके चलते यात्रियों को ग्रे लाइन (Delhi Metro Grey Line) पर एक घंटे मेट्रो सेवा उपलहब्ध नहीं हो पाएगी.

22 November को 12.30 से 1.30 बजे तक नहीं मिलेगी मेट्रो
DMRC की ओर से एक ट्वीट जारी किया गया है जिसके अनुसार दिल्ली मेट्रो की 'ग्रे लाइन' रूट पर स्पीड ट्रायल और अपने ऑपरेशन की क्वालिटी सुधारने पर काम कर रही है. इसके लिए मंगलवार को द्वारका से ढांसा बस स्टैंड (Dwarka to Dhansa Bus Stand) के बीच मेट्रो लाइन पर काम किया जाएगा, जिसके चलते 22 नवंबर को दिन में 12.30 से लेकर 1.30 बजे तक इस रूट पर मेट्रो रेल नहीं चलेगी. दिल्ली मेट्रो ने लोगों से अपील है कि कि वे इस एडवाइजरी को ध्यान में रखें. इसी के अनुसार ही दिल्ली मेट्रो ग्रे लाइन रूट पर अपनी यात्रा का प्लान बनाएं. 

Trending news